सहालग के चलते बाजारों की रौनक बरकरार

त्योहारों से गुलजार हुए बाजारों की रौनक सहालग के चलते बरकरार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 04:34 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 04:34 AM (IST)
सहालग के चलते बाजारों की रौनक बरकरार
सहालग के चलते बाजारों की रौनक बरकरार

कासगंज, जागरण संवाददाता: त्योहारों से गुलजार हुए बाजारों की रौनक सहालग के चलते बरकरार है। शादी समारोह की तैयारियों जुटे परिवार जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लग रही है। जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं।

कोरोना काल में व्यापार की स्थिति खराब हो गई थी। कपड़ा, सराफा, रेडीमेड सहित अन्य कारोबार बुरी तरह प्रभावित थे। अनलाक में भी कारोबारों में चमक नहीं आई थी। दीपोत्सव पर्व पर बाजारों की रौनक वापस लौटी तो बाजार गुलजार हो गए। त्योहार के बाद भी बाजारों की रौनक बरकरार है। देवोत्थान पर्व से सहालग का दौर शुरु होगा। कस्बा सोरों, सहावर, गंजडुंडवारा, पटियाली, अमांपुर के बाजारों में भी खरीदारी को भीड़ उमड़ रही है। कस्बे के बाजार भी त्योहार बाद गुलजार बने हुए हैं।

---------------------

त्योहार पर अच्छा बाजार रहा। लोगों ने जमकर खरीदारी की। अब सहालग के चलते बाजार की स्थिति बेहतर बनी हुई है। महंगाई के बावजूद लोग आभूषण खरीद रहे हैं। राजकुमार वर्मा, सराफा कारोबारी

---------------

सहालगों की तिथियां कम हैं, लेकिन फिर भी अच्छे सहालग हैं। कपड़ों की बिक्री हो रही है। अच्छा कारोबार है। अतुल सोलंकी, वस्त्र विक्रेता प्री-ट्रायल बैठक का हुआ आयोजन:

कासगंज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला न्यायालय में प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 12 मामले नियत किए गए। बैठक की अध्यक्षता मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण के अध्यक्ष संजय कुमार ने की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह ने कहा कि 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। जिसमें अधिक से अधिक वादों निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। आगामी प्री-ट्रायल बैठक 23 नवंबर को होगी।

स्थानांतरण पर जिला जज को दी गई विदाई : कासगंज की जिला जज ज्योत्सना शर्मा के जिला झांसी स्थानांतरण होने पर अधिवक्ताओं ने विदाई दी। अधिवक्ता परिषद द्वारा जिला जज को स्मृति चिन्ह दिए गए। सेवानिवृत्त एडीजे उमाशंकर शर्मा को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजीव सिंह यदुवंशी, राजीव वशिष्ठ, कृष्ण कुमार भारद्वाज, अनिल कुमार सिंह, राजेश यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह, संजीव कुमार दरक, जीतेश कुमार सिंह, हरिओम, संदीप मिश्रा, लोकेश शर्मा, राजीव यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी