सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचे

बुधवार शाम को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:38 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:38 AM (IST)
सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचे
सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचे

संवाद सहयोगी, कासगंज : बुधवार शाम को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिसमें डीएम ने आशाओं का मानदेय भुगतान, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

डीएम सीपी सिंह ने कहा कि कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से पूर्ण कर ली जाएं। टीकाकरण में तेजी लाए जाए। आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि संबंधित डीसीपीएम का स्पष्टीकरण लिया जाए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एक सप्ताह का वेतन काटते हुए सेवाएं समाप्त करने पर भी विचार किया जाए। उन्होंने डीसीपीएम प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर आशाओं के भुगतान की समीक्षा करें, लंबित मानदेय का भुगतान तत्काल करें। डीएम ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा. अनिल कुमार सहित सभी स्वास्थ्य अधीक्षक मौजूद रहे। आठ परिवारों का प्रोजेक्ट दीदी ने कराया मिलन: महिलाओं के पारिवारिक विवादों का निराकरण महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र प्रोजेक्ट दीदी द्वारा हुआ है। बुधवार को प्रोजेक्ट दीदी में 19 प्रकरण आए। जिनमें से 15 दंपती मौजूद रहे। चार दंपतीयों के बीच सुलह समझौता कराया गया। जबकि सात प्रकरणों में अगली सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। आठ प्रकरणों की पत्रावली बंद हुई है। सत्येंद्र पाल सिंह बैस, डा. मनोज शर्मा, मनीष अग्रवाल, अशोक गौड़, प्रमोद तिवारी, महिला थाना प्रभारी नीतू सिंह यादव, यशोदा, सुधा रानी मौजूद रही। प्रकृति संरक्षण दिवस पर किया पौधारोपण : कासगंज जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष सत्येंद्रपाल सिंह बैस ने बुधवार को प्रकृति संरक्षण संकल्प दिवस पर काली नदी पुल के निकट स्थित पार्क में पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया। पौधे हमारे जीवन में सहायक हैं। कार्बनडाई आक्साइड ग्रहण कर हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। जिससे हमारी सांसें जारी रहती हैं। वृक्षों से पर्यावरण संतुलित रहता है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की। लापरवाही से लगाई जा रही वैक्सीन

: पटियाली स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन शिविर लगा है। बुधवार को बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण कराने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है। कोविड नियमों को पालन नहीं कराया जा रहा है। लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी