विद्यालयों में मनाई गई डा. राधाकृष्णन की जयंती, शिक्षकोंको किया सम्मानित

कासगंज संवाद सहयोगी शिक्षक दिवस पर रविवार का अवकाश होने के वजह से कई विद्यालयों में शिक्षक दिवस शनिवार को मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 05:25 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 05:25 AM (IST)
विद्यालयों में मनाई गई डा. राधाकृष्णन की जयंती, शिक्षकोंको किया सम्मानित
विद्यालयों में मनाई गई डा. राधाकृष्णन की जयंती, शिक्षकोंको किया सम्मानित

कासगंज, संवाद सहयोगी : शिक्षक दिवस पर रविवार का अवकाश होने के वजह से कई विद्यालयों में शिक्षक दिवस शनिवार को मनाया गया। विद्यालयों में प्रतियोगिताएं हुई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। वक्ताओं ने इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।

गोरहा स्थित कलावती मेडिकल कालेज में देश के द्वितीय राष्ट्रपति स्वर्गीय डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जयंती मनाया गया। कालेज के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह डा. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया। डा. बबिता ने पूर्व राष्ट्रपति के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नेहा धूपड़, डा. गीता, डा. विजित, डा. लक्ष्मी, डा. प्रगति, शिवांशु, महेश, कृपाराम, रामौतार मौजूद रहे। प्रहलादपुर स्थित एनआर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक विवेक राजपूत ने राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों से उनके आदर्शों पर चलने की अपील की। भाषण प्रतियोगिता की गई। बच्चों ने अपने भाषण में समाज की प्रगति में डा. राधाकृष्णन के योगदान की चर्चा की। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अनामिका, कुलदीप शर्मा, देवांश, गरिमा, भूपेंद्र, संजय उपाध्याय, पी सिंह, अमित उपाध्याय, मोहन शर्मा, आरके पांडेय, पंकज कुमार, अमर सिंह मौजूद रहे।

शहर के लक्ष्मीगंज स्थित वन व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हुए कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विशाल गुप्ता ने शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हृदेश कुमार, हिना माहेश्वरी, नंदिता माहेश्वरी, एकता गौर, पिकी यादव, शीतल, सपना चौहान, यशोदा, दिव्या मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी