खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

बुधवार को एसबीआर इंटर कालेज पटियाली के क्रीड़ा मैदान में विकास खंड पटियाली की मिनी बाल क्रीड़ा एवं दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:27 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:27 AM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम
खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

संवाद सूत्र, पटियाली : बुधवार को एसबीआर इंटर कालेज पटियाली के क्रीड़ा मैदान में विकास खंड पटियाली की मिनी बाल क्रीड़ा एवं दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम प्रेमनारायण सिंह, तहसीलदार राजीव निगम एवं खंड शिक्षाधिकारी अंकित मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। एसडीएम ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। दौड़, कबड्डी एवं पीटी प्रतियोगिता कराई गई। मुनेश राजपूत पीटीआई, अजय यादव पीटीआई, प्रदीप यादव, चंद्रदेव दीक्षित, अरविद यादव, सतेंद्र सिंह, अमित द्विवेदी, राघवेंद्र द्विवेदी, दीन दयाल सिंह, यादराम, भारतेंद्र, पुष्पेंद्र, सोमेंद्र, नीलेश, देवेंद्र, सत्य प्रकाश पाल, तलकीन हुसैन जितेंद्र पाल, राकेश कुमार मौजूद रहे। यह रहे विजेता

प्राथमिक बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्रथम कुलदीप, द्वितीय हिरदेश व तृतीय ग्रीस चंद्र, 100 मीटर दौड़ में प्रथम सत्यम, द्वितीय छविराम व तृतीय रामशंकर और 400 मीटर दौड़ में प्रथम अखिलेश, द्वितीय शिवा व तृतीय स्थान पर सोहित रहे।

प्राथमिक बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्रथम अनीता, द्वितीय गुड़िया व तृतीय कुसुमलता, 100 मीटर दौड़ में प्रथम रश्मि, द्वितीय सरिता व तृतीय अशमी, 200 मीटर दौड़ में प्रथम नैना, द्वितीय रुचि व तृतीय प्रिया और 400 मीटर दौड़ में प्रथम इसलांति, द्वितीय दीक्षा व तृतीय स्थान पर प्रियंका रही।

जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम पवन, द्वितीय नरसिंह व तृतीय अजीत, 200 मीटर दौड़ में प्रथम नरसिंह, द्वितीय पवन व तृतीय अजय और 400 मीटर दौड़ में प्रथम अंकित, द्वितीय नरसिंह व तृतीय स्थान पर अजीत रहे।

जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम रुचि, द्वितीय निजावती व तृतीय साक्षी मिश्रा, 200 मीटर दौड़ में प्रथम निजवती, द्वितीय रुचि व तृतीय स्थान पर दीक्षा रहीं।

chat bot
आपका साथी