ईंट गिरने से स्कूल में खेलता छात्र घायल

पटियाली, संवाद सहयोगी। थाना सिकंदरपुर वैश्य के बोहरा प्राथमिक स्कूल में रखी हुई ईंटे हादसे का सबब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 06:24 AM (IST)
ईंट गिरने से स्कूल में खेलता छात्र घायल
ईंट गिरने से स्कूल में खेलता छात्र घायल

पटियाली, संवाद सहयोगी। थाना सिकंदरपुर वैश्य के बोहरा प्राथमिक स्कूल में रखी हुई ईंटे हादसे का सबब बन गई। मध्यावकाश में खेलते वक्त एक छात्र यहां पर पहुंच गया। ईंटों के गिरने से वह घायल हो गया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

प्राथमिक स्कूल बोहरा में ईंटों का ढेर रखा हुआ है। बुधवार को मध्यावकाश में कक्षा चार का छात्र अक्षित पुत्र नरेंद्र यहां पर खेल रहा था। एकाएक ईंटों का ढेर ऊपर से गिर पड़ा। इससे बच्चे के चोट लग गई। बच्चे को ईंटों के नीचे से निकाला तो उसके हाथ की हड्डी टूट गई थी। खबर मिलने पर परिजन एवं ग्रामीण उसे निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने स्कूल के प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि स्कूल में ईंट नहीं होनी चाहिए। अगर ईंट रखी हुई थी तो शिक्षकों को बच्चों के खेलते वक्त उनका ध्यान रखना चाहिए था।

chat bot
आपका साथी