निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 105 लोगों की हुई जांच

कस्बा के स्टेशन रोड स्थित बालाजी हास्पिटल में निश्शुल्क नेत्र शिविर ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 05:53 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 05:53 AM (IST)
निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 105 लोगों की हुई जांच
निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 105 लोगों की हुई जांच

संसू, पटियाली (कासगंज): कस्बा के स्टेशन रोड स्थित बालाजी हास्पिटल में निश्शुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। नेत्र विशेषज्ञों ने शिविर में आए 105 लोगों का नेत्र परीक्षण किया। 20 लोगों में मोतियाबिद का दोष पाया गया। 70 लोगों में दृष्टि दोष मिला। जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं दवाएं दी गईं। मोतियाबिद के रोगियों का बालाजी हास्पिटल की तरफ से कासगंज के मिशन हास्पिटल में निश्शुल्क आपरेशन कराया जाएगा। हास्पिटल के संचालक सोनी यादव ने बताया कि जिन रोगियों के आपरेशन होंगे, उन्हें लाने-ले जाने, खाने, पीने और दवाओं की व्यवस्था हास्पिटल द्वारा की जाएगी। रोगियों को चश्मे वितरित किए जाएंगे।

------------------------

सिढ़पुरा में गणेश पूजन के साथ शुरू हुई रामलीला : सिढ़पुरा कस्बा में भगवान श्रीराम की लीला का मंचन हवन-यज्ञ के साथ शुरू हुआ। राम भक्तों द्वारा हवन-यज्ञ मे आहुति दी गई। गणेश पूजन हुआ। चेयरमैन प्रतिनिधि शम्मी कपूर गुप्ता ने भगवान की आरती उतारी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है। सभी को उनके आदर्शाें से प्ररेणा लेनी चाहिए। धार्मिक अनुष्ठान आचार्य रमन ने संपन्न कराए। अध्यक्ष नितिन गुप्ता, मिथुन गुप्ता, डिपल गुप्ता, मनोज, गोविद गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, ओमप्रकाश शर्मा, संतोष वर्मा, दीपक दुबे, सचिव, सुमित वर्मा, चिराग गुप्ता, मैथलीशरण गुप्ता, ध्रुव, महेश दुबे, रघुवंश लाल मिश्रा, राजप्रताप सोलंकी, गिरीश चंद्र, श्याम बिहारी, सतीश गुप्ता, सुनील गुप्ता चौधरी, अजयप्रकाश गुप्ता, पन्ना लाल, हरिश्चंद्र वशिष्ठ, हरिओम गुप्ता, सुरेश गुप्ता मौजूद रहे।

------------------------

ग्राम प्रधानों को टीबी उन्मूलन का दिया गया प्रशिक्षण : पटियाली विकास खंड सभागार में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरु चौहान ने की। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सी.एल यादव ने कहा कि ग्राम प्रधान टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि गांव में यदि टीबी के लक्षण का रोगी है तो उसकी निश्शुल्क जांच कराएं। निश्शुल्क दवा दी जाती है। प्रत्येक रोगी को 500 रुपये की आर्थिक मदद भी मिलती है। यदि दो सप्ताह से अधिक खांसी है, वजन कम हो रहा है तो बलगम की जांच अवश्य कराएं। जिला समन्वयक धर्मेंद्र यादव, राजीव पचौरी, अनिल कुमार, साद मोहसिन सहित ग्राम प्रधान एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

अधिशासी अभियंता ने किया कार्यालय का निरीक्षण : सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने बुधवार को कस्बा स्थित सिचाई विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं। अधिशासी अभियंता ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि कार्यालय समय पर खोला जाए। नियमित रूप से सक्षम अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहें। एसडीओ और जेई समय से कार्यालय में बैठकर किसानों की समस्याएं सुने। उनका निराकरण करें। सरकार के निर्देशों का पालन करें। सर्वेश गंगवार, खूब सिंह, पंजाबी शर्मा, अमर सिंह, देवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी