बलिदान दिवस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया गया याद

भारतीय जनता पार्टी द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 68वां बलिदान दिवस मना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:08 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:08 AM (IST)
बलिदान दिवस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया गया याद
बलिदान दिवस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया गया याद

संवाद सहयोगी, कासगंज : भारतीय जनता पार्टी द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 68वां बलिदान दिवस मनाया गया। नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम किया। कार्यकर्ताओं ने फल, फूल और औषधि के पौधे रोपित कर उनके पोषण का संकल्प लिया।

पौधारोपण से पूर्व कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाएं। नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता ने कहा कि भाजपा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पांच जुलाई तक पौधारोपण करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथ पर जन सहयोग से 50-50 पौधे अवश्य रोपित करें। जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करते हुए एक देश एक विधान, एक निशान के तहत पांच जुलाई 2019 को नरेंद्र मोदी की सरकार ने धारा 370, 35ए को समाप्त किया। कार्यक्रम संयोजक मंडल महामंत्री डा. मनोज शर्मा, मंडल प्रभारी महेंद्र सिंह राणा, जिला मंत्री केपी सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. बीडी राणा, अमित बाबा, श्यामू यादव, विजयलक्ष्मी, यतेंद्र गौतम, आशीष तेजधारी, दिनेश भाष्कर, सभासद दुर्गेश माहेश्वरी मौजूद रहे। विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया हिदू साम्राज्य दिवस : बुधवार को विश्व हिदू परिषद द्वारा शिविर कार्यालय आफिसर्स कालोनी पर हिदू साम्राज्य दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि विभाग मंत्री विनयराज पन्नू एवं मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बिर्थरे ने वीर शिवाजी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित किए। जगदीश प्रसाद विरथरे ने कहा कि आज के ही दिन वीर शिवाजी का मुगल शासकों से कठोर संघर्ष के बाद राज्याभिषेक किया गया। यह पवित्र दिवस तभी से हिदू साम्राज्य दिवस के रुप में मनाया जाता है। सुखवीर सिंह पुंढीर ने कहा आज हिदू को एकता के सूत्र में सुसंगठित होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जिला सह मंत्री रोरन सिंह पुंढीर ने किया। प्रमोद साहू, प्रकाश चंद्र विजय, कालीचरन माफीदर, ललित कुलश्रेष्ठ, शिव कुमार सिंह चौहान, नरेंद्र कुमार माहेश्वरी, रघुवर दयाल बघेल, जय प्रकाश, अमन ठाकुर, संतोष वर्मा, मनोज सोलंकी, अखिल पुंढीर, पंकज गुप्ता, ग्रीस वर्मा, एनके पातरे, राहुल यादव, शेष पुंढीर, शांतुना पाराशर, भारती बघेल मौजूद रहे।

------------------------

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर चढ़ाए पुष्प

सोरों : भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके स्मारक पर पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिला मंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ ने कहा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक सच्चे राष्ट्रभक्त भारत माता के अनन्य भक्त देश की अखंडता के लिए अपने जीवन को न्यौछावर करने वाले महापुरुष हुए जिन्होंने भारत की अखंडता के लिए जम्मू कश्मीर में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। जय सिंह वर्मा, श्रीकांत तिवारी, द्वारकी, दीपक, निर्भय, रविद्र कुमार, शिवजी बेदल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी