प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कासगंज श्री जगदीश प्रसाद सुशीला देवी अग्रवाल स्मृति सेवा समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर ट्रस्ट ने मेधावी छात्र और छात्रा को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:40 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:40 AM (IST)
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कासगंज: श्री जगदीश प्रसाद सुशीला देवी अग्रवाल स्मृति सेवा समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर ट्रस्ट की ओर से समाज के इंटर में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र देवांश अग्रवाल एवं छात्रा खुशी अग्रवाल को सम्मानित किया गया। समिति की संरक्षक अर्चना अग्रवाल ने विद्यार्थियों को 1000-1000 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शशिकांत अग्रवाल, अर्चना गर्ग, प्रिया अग्रवाल, अर्थव, प्रियांशी, रितु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

14 शिक्षकों को दिए गए नियुक्ति पत्र

कासगंज: कलक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए लोक सेवा आयोग से चयनित जनपद को मिले 14 शिक्षकों को विधायक देवेंद्र प्रताप और जिलाधिकारी सीपी सिंह ने नियुक्ति पत्र दिए। विधायक ने शिक्षकों से अपने दायित्वों के अनुरूप शिक्षण कार्य करने के लिए कहा। डीएम ने कहा कि शिक्षकों का समाज के प्रति बड़ा दायित्व है। वह बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता आदि पढ़ाते हैं। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से विद्यार्थियों को मेहनत के साथ शिक्षा अध्ययन कराएं। एडीएम एके श्रीवास्तव, सीडीओ तेज प्रताप, डीआइओएस रवेंद्र कुमार, जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक जयंत गुप्ता, अभिषेक शर्मा, गोपाल राघव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी