अनलॉक-वन में सेल्फ 'लॉक' ही बचाएगा कोरोना से

जागरण संवाददाता कासगंज अनलॉक वन..। आज से शुरू हो रहा है। बाजार खुल रहे हैं। मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:07 AM (IST)
अनलॉक-वन में सेल्फ 'लॉक' ही बचाएगा कोरोना से
अनलॉक-वन में सेल्फ 'लॉक' ही बचाएगा कोरोना से

जागरण संवाददाता, कासगंज : अनलॉक वन..। आज से शुरू हो रहा है। बाजार खुल रहे हैं। मंदिर भी खोलने की तैयारी है। राज्यों में आवागमन पर 'पास' की बंदिशें भी नहीं। यानी यह कहें रात का क‌र्फ्यू छोड़ दें तो जिदगी फिर दौड़ेगी, लेकिन इस दौड़ में दौड़ते वक्त 'सेल्फ लॉक' को मत भूलिए। यानी हमें हर हाल में खुद की जिम्मेदारी को समझना होगा। कोरोना का हमला कहीं से भी हो सकता है लिहाजा खुद ही सावधान रहना होगा।

जिले में अनलॉक वन की शुरुआत भी बढ़ते कोरोना संक्रमण से हो रही है। रविवार सुबह ही कासगंज में दो नए मरीज मिले हैं, जो बता रहे हैं बाहर से आने वाले प्रवासियों के साथ में कोरोना भी जिले में पहुंचा है। 14 दिन की क्वारंटाइन को भी इसका उपचार मत मानिए। गंज में संक्रमित मिला एक युवक करीब 14 दिन पहले ही आया था। इसके बाद जांच में उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। क्वांरटाइन अवधि के बाद प्रवासी बाजार भी आएंगे तो सड़कों पर भी होंगे। वाहनों में भी सफर करेंगे, क्योंकि यह इनका अधिकार है। फिर पता भी नहीं है इन लोगों में कौन संक्रमित है। ऐसे में हमें ही सावधानी बरतनी होगी। घर से लेकर बाजार तक हमें हर कदम एहतियात के साथ उठाना होगा।

----------

--यह बरतें सावधानी--

-घर से बाहर सिर्फ जरूरी काम के लिए ही निकलें।

-बाजार में सिर्फ जिस सामान की जरूरत नहीं है, उसे न छुएं।

-घर से बाहर निकलते वक्त मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं।

-किसी भी दुकान पर खरीदारी के बाद हाथों को सैनिटाइज करें।

-बाजार में लोगों से कम से कम छह फीट की दूरी बनाने का प्रयास करें।

---------

--दुकानदार भी बरतें सावधानी--

-दुकान पर एक वक्त में उतने ही ग्राहक बुलाएं, जिससे शारीरिक दूरी बनी रहे।

-दुकान पर आने वालों के लिए हैंडवॉश एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें।

-ग्राहक अनावश्यक रूप से सामान को न छुएं, इसका ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी