संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की शिकातयों की लगाी झड़ी

कासगंज जेएनएन तहसील सहावर में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 05:22 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:22 AM (IST)
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की शिकातयों की लगाी झड़ी
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की शिकातयों की लगाी झड़ी

कासगंज, जेएनएन: तहसील सहावर में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम, एसपी ने जन शिकायतें सुनीं। कुल 63 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई। किसी भी समस्या का मौके पर समाधान नहीं हो सका। डीएम ने अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। भूमि विवाद, पैमाइश, मेड़बंदी, अवैध कब्जों की शिकायतों पर डीएम ने कहा कि राजस्व और पुलिस की टीमें इन शिकायतों का मौके पर जा कर निस्तारण करें। अगले संपूर्ण समाधान दिवस में यह शिकायतें न आएं। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि शिविर लगाकर बिलों का समाधान किया जाए। राजस्व वसूली बढ़ाई जाए। डीएम के समक्ष कुल 63 शिकायतें दर्ज की गईं। इस अवसर पर सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा. अनिल कुमार, डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह, एसडीएम अशोक कुमार सिंह, सीओ शैलेंद्र सिंह परिहार, डीडीओ एसएन श्रीवास्तव, डीएसओ सत्यवीर सिंह, बीएसए अंजलि अग्रवाल, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहा, एलडीएम महेश प्रकाश, सीवीओ एके सगर, के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कासगंज में एसडीएम ललित कुमार, सीओ आरके तिवारी, पटियाली में एसडीएम शिवकुमार सिंह एवं सीओ गवेंद्रपाल गौतम ने शिकायतें सुनीं। अयान खान बने भारतीय गो-रक्षा वाहिनी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष

कासगंज: भारतीय गो-रक्षा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार ने गो-रक्षा वाहिनी अल्पसंख्क प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कस्बा बिलराम निवासी चौधरी अयान खान को नियुक्त किया है। अयान खान के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सोएब अहमद, सैफ अली, रिषभ चौहान, शाकिब, दीपक कुमार भारती, कैफ अली, प्रदीप, योगेश चौहान, नरेश शाक्य, पदमप्रिय कुशवाह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी