पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने से बिक्री हुई प्रभावित

डीजल पेट्रोल की कीमत निरंतर बढ़ रही हैं। जिसका प्रभाव उपभोक्ताओं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:22 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:22 AM (IST)
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने से बिक्री हुई प्रभावित
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने से बिक्री हुई प्रभावित

संवाद सहयोगी, कासगंज : डीजल पेट्रोल की कीमत निरंतर बढ़ रही हैं। जिसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर ही नहीं बल्कि पेट्रोल पंप स्वामियों पर भी पड़ा है। डीजल और पेट्रोल की मांग प्रभावित हुई है। लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ा है। इनकी बिक्री प्रतिदिन बढ़ रही है। जबकि डीजल एवं पेट्रोल की मांग में 25 से 30 फीसद तक की कमी आई है।

निरंतर बढ़ रही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों ने छोटे से लेकर बड़े वाहन स्वामियों एवं किसानों को प्रभावित किया है। डीजल, पेट्रोल का उपयोग लोग कम करने लगे हैं। यदि कामर्शियल वाहनों को छोड़ दें तो निजी वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों को चलाना कम कर दिया है। जिससे डीजल, पेट्रोल की खपत कम हुई है और इसकी मांग घट गई है। किसान भी अब खेतों में पानी देने के लिए बिजली आने का इंतजार करता है क्योंकि डीजल से सिचाई महंगी होती जा रही है। बढ़ती कीमतों का लाभ इलेक्ट्रिक वाहनों को मिल रहा है। लोगों का रुझान इनकी ओर बढ़ता जा रहा है। इनकी मांग में 30 फीसद तक की वृद्धि बताई जा रही है।

-------------------------------

हमारे यहां प्रतिदिन 36 हजार लीटर पेट्रोल एवं 90 हजार लीटर डीजल की खपत थी, लेकिन एक माह से यह घटी है। वर्तमान में 24 हजार लीटर पेट्रोल एवं 50 हजार लीटर डीजल की बिक्री हो रही है। यह सब कीमतों के बढ़ने का प्रभाव है । - सतीश चंद्र गुप्ता, पेट्रोल पंप स्वामी

-------------------

इलेक्ट्रिक स्कूटी की मांग बढ़ रही है। एक माह में छह से सात स्कूटी बेच पा रहे थे, लेकिन अब 20 से 25 स्कूटी प्रतिमाह बिक रही हैं। - शिखा अग्रवाल, इलेक्ट्रिक स्कूटी विक्रेता

------------------------

जब तक पेट्रोल 100 रुपये थी तब तक वाहन चलाने में कोई संकोच नहीं होता था, लेकिन जब से 100 रुपये से ऊपर पहुंची है तब से स्कूटी को जरूरत पर ही चलाते हैं। - अशोक शुक्ला, उपभोक्ता

-------------

कीमतों का निरंतर बढ़ना बजट को प्रभावित कर रहा था। हमने तो 90 रुपये पेट्रोल होने के बाद से बाइक का उपयोग कम कर दिया। अब इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने का मन बना रहे हैं। - छोटे लाल, नागरिक

chat bot
आपका साथी