सिढ़पुरा से नरदौली मार्ग हुआ गढ्डों में तब्दील

सिढ़पुरा से पटियाली वाया नरदौली तक का मार्ग गड्ढों में तब्दील हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:45 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:45 AM (IST)
सिढ़पुरा से नरदौली मार्ग हुआ गढ्डों में तब्दील
सिढ़पुरा से नरदौली मार्ग हुआ गढ्डों में तब्दील

कासगंज, जागरण संवाददाता: सिढ़पुरा से पटियाली वाया नरदौली तक का मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। इससे सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। जबकि जिम्मेदार बे-खबर हैं। स्थानीय नागरिकों ने डीएम से मार्ग को बनवाये जाने की मांग की है।

इस मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के अंतर्गत किया गया था। सड़क खराब होने के कारण एक घंटे का मार्ग तय करने में दो घंटे का समय लग रहा है। वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है। इतना ही नहीं गड्ढों के कारण सड़क हादसे भी बढ़े हैं। आए दिन दो पहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं।

----------------------

विधायक भी लिख चुके हैं पत्र पटियाली के विधायक ममतेश शाक्य ने सड़क का निर्माण कराए जाने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मार्ग बदहाल होने के कारण आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर चिता जताई है।

---------------------------

सड़क बदहाल है लोग परेशान हैं। जिम्मेदारों को चिता करनी चाहिए। सड़क का शीघ्र पुन: निर्माण कराया जाए। - मोहित पचौरी, सिढ़पुरा

-------

सड़कों की बदहाली हादसे बढ़ा रही है। समय से पहले सड़क खराब हुई है ठेकेदार से वसूली की जाए।

- राहुल, सिढ़पुरा

----------------

निगरानी समिति की बैठक में डीएम के समक्ष भी सड़क की समस्या को रखा है। - ममतेश शाक्य, विधायक, पटियाली

chat bot
आपका साथी