हरिपदी गंगा में पहुंचा जल, पुरोहितों के चेहरे खिले

कासगंज संस धार्मिक स्थल सूकर क्षेत्र सोरों में स्थित हरिपदी गंगा में पर्याप्त जल न होने की बीते दिनों लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:54 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:54 AM (IST)
हरिपदी गंगा में पहुंचा जल, पुरोहितों के चेहरे खिले
हरिपदी गंगा में पहुंचा जल, पुरोहितों के चेहरे खिले

कासगंज, संस : धार्मिक स्थल सूकर क्षेत्र सोरों में स्थित हरिपदी गंगा में पर्याप्त जल न होने की बीते दिनों लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। तीर्थ पुरोहित भी इस मामले को लेकर उदासीन थे। इन दिनों नहर, रजबहा में पानी आ गया है। गोहरा नहर में भी पर्याप्त जल है। इससे हरिपदी गंगा में जल पहुंचने लगा है। नगर पालिका प्रशासन ने गोहरा नहर से हरिपदी गंगा तक जल पहुंचाने वाले नाले की सफाई करा दी थी इसके बाद पर्याप्त मात्रा में गंगा में जल की उपलब्धता बन रही है। इसे लेकर यहां के तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सतीश चंद्र भारद्वाज, कैलाश चंद्र कटारे, नीतेश मेधावी, सचिन महेरे, आदित्य काकोरिया, कन्हैया लाल त्रिवेदी, अभय स्थापक, आकाश तिवारी, अमित महेरे, अनुज दुबे, मोना मिश्रा, रिकू तिवारी खुशी जाहिर की है। कूड़े के विवाद को लेकर पीटने का आरोप

कासगंज : सोरों कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला चौदह पोर निवासी नीरज तिवारी का आरोप है कि उसके घर के निकट कई लोग रेहड़ी लगाकर खान-पान की वस्तुएं बेचते हैं। इस दौरान होने वाला कूड़ा करकट घर के आसपास फेंक देते हैं। इस बात को लेकर शिकायत की गई तो नामजद लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है। जांच कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पिछले वर्ष के मुकाबले नहीं हुई गेहूं की खरीद

सहावर : एटा रोड स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति पर इस वर्ष गेहूं खरीद का लक्ष्य 20 हजार कुंतल निर्धारित किया गया है। बारदाना की कमी के चलते लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। यही नहीं, पिछले वर्ष की गई 16 हजार कुंतल के बराबर भी इस बार खरीद नहीं हो सकी है। इस वर्ष महज 12 हजार कुंतल की ही खरीद हुई है। केंद्र प्रभारी जय सिंह का कहना है कि लक्ष्य निर्धारण के सापेक्ष खरीद न होने का कारण बारदाना की कमी रही है। यदि बारदाना समय से पर्याप्त मात्रा में मिलता रहता तो खरीद का लक्ष्य पूर्ण हो जाता।

chat bot
आपका साथी