बैंकर्स लाभार्थियों को शीघ्र वितरण करें ऋण

बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। डीएम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:17 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:17 AM (IST)
बैंकर्स लाभार्थियों को शीघ्र वितरण करें ऋण
बैंकर्स लाभार्थियों को शीघ्र वितरण करें ऋण

संवाद सहयोगी, कासगंज : बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। डीएम ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि औद्योगिक गतिविधियों में गति लाने के लिए बैंकर्स सभी ऋण आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित करते हुए लाभार्थियों को समय से प्रोजेक्ट के अनुसार पूरा ऋण वितरण करें। प्रत्येक दशा में कार्य में प्रगति चाहिए, बहाना नहीं।

डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि ऋण आवेदनों की पूरी जांच करने के बाद ही इन्हें वापस करें। आंकड़े प्रस्तुत करने से पहले अधिकारी स्वयं उनकी ठीक से जांच कर लें। प्रकरणों की पूरी जानकारी रखें। अगली बैठक में प्रगति अवश्य दिखनी चाहिए।

बैठक में कुछ अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लक्ष्य 47 इकाई स्थापित करने के सापेक्ष बैंकों को 117 आवेदन पत्र भेजे गए। बैंकों द्वारा 19 आवेदन स्वीकृत कर मात्र नौ पर ऋण वितरित किया गया। 47 आवेदन वापस कर दिए। शेष बैंकों में लंबित हैं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य 35 के सापेक्ष बैंकों को 86 आवेदन पत्र भेजे गए। बैंकों द्वारा 10 आवेदन स्वीकृत कर मात्र आठ पर ऋण वितरित किया गया। बैंकों द्वारा 72 आवेदन वापस कर दिए गए, शेष बैंकों में लंबित हैं। एक जनपद एक उत्पाद योजना में लक्ष्य 20 इकाई स्थापना के सापेक्ष 94 आवेदन बैंकों को भेजे गए। बैंकों द्वारा मात्र चार आवेदन स्वीकृत कर दो को ऋण वितरित किया गया है। बैंकों द्वारा पांच आवेदन वापस कर दिए शेष 85 बैंकों में लंबित हैं। बैठक में उद्यमियों द्वारा कासगंज से अमांपुर रोड ठीक कराने का अनुरोध किया गया। सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, एडीएम एके श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, सतीश गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल सहित अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी