पुलिस उत्पीड़न के विरोध में लामबंद हुए ई-रिक्शा चालक

कासगंज संवाद सहयोगी गुरुवार को शहर में ई-रिक्शा चालकों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:42 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:42 AM (IST)
पुलिस उत्पीड़न के विरोध में लामबंद हुए ई-रिक्शा चालक
पुलिस उत्पीड़न के विरोध में लामबंद हुए ई-रिक्शा चालक

कासगंज, संवाद सहयोगी : गुरुवार को शहर में ई-रिक्शा चालकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन यातायात प्रभारी को देकर समस्या के समाधान की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

बीते एक सप्ताह से यातायात पुलिस ने मुख्य बाजारों में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए वहां पर ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। इसको लेकर ई-रिक्शा चालक लामबंद हो गए। शहर के सोरों गेट स्थित बाराह पत्थर मैदान में सैकड़ों ई-रिक्शा खड़ा कर संचालन ठप कर दिया। पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन किया। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि उन्हें बाजारों में घुसने से रोका जा रहा है। इससे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। बैरियर पर पुलिस कर्मी ई-रिक्शा चालकों के साथ अभद्रता करते हैं। ई-रिक्शा चालकों ने शहर के बाजारों में ई-रिक्शा को प्रवेश देने एवं बैरियर पर खड़े पुलिसकर्मियों को अभद्रता न करने की हिदायत देने की मांग की। इससे संबंधित मांग पत्र यातायात प्रभारी गणेश चौहान को दिया है। रिकू, भंवर पाल, शिवम, मानवीर, सत्यपाल, रवि, सत्यप्रकाश, मुशीर, भगवान दास, विनीत, धीरज पाल, शाहिनूर, शिवम बघेल, शिशुपाल, गुरुदेव, शिवम, जुगेंद्र, बबलू मौजूद रहे। मुख्य बाजारों में ई-रिक्शा के प्रवेश से जाम लगता है। यातायात बेपटरी हो जाता है। लोगों को समस्या होती है। इसलिए ई-रिक्शा का संचालन मुख्य बाजारों में प्रतिबंधित किया गया है। जहां भी चौड़े रोड हैं, वहां ई-रिक्शा चालकों को इन्हें चलाने की अनुमति है।

- गणेश चौहान, यातायात प्रभारी

chat bot
आपका साथी