डोर-टू-डोर नहीं मिले निश्शुल्क जल कनेक्शन, लोग परेशान

कासगंज संवाद सहयोगी अमृत योजना के तहत शहर के कुछ हिस्सों में पानी की पाइप लाइन डाली जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:02 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:02 AM (IST)
डोर-टू-डोर नहीं मिले निश्शुल्क जल कनेक्शन, लोग परेशान
डोर-टू-डोर नहीं मिले निश्शुल्क जल कनेक्शन, लोग परेशान

कासगंज, संवाद सहयोगी: अमृत योजना के तहत शहर के कुछ हिस्सों में पानी की पाइप लाइन डाली जा चुकी है। इसके बाद भी जल निगम ने डोर-टू-डोर निश्शुल्क कनेक्शन जारी नहीं किए हैं। यही नहीं जिन इलाकों में उक्त पाइप लाइन डाली गई है, वहां जल निगम की अनदेखी से सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

सरकार की अमृत योजना के तहत शहर के कुछ हिस्सों में पाइप लाइन डाली जगई है। इन स्थानों पर सड़कों की जल निगम ने मरम्मत नहीं कराई है। लोग गड्ढों से होकर गुजरने को मजबूर हैं। यही नहीं, पक्की गली और कटरा गली में 500 से 600 परिवार ऐसे हैं, जिन्हें निश्शुल्क वाटर कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। नियमानुसार, जिन इलाकों में पाइप लाइन डाली गई है। वहां के लोगों को डोर-टू-डोर निश्शुल्क कनेक्शन दिए जाएंगे। इलाके में अभी तक न तो पाइप लाइन डाली गई है और न ही जल संयोजन दिए गए हैं। कई बार वार्ड के सभासद एवं अधिकारियों को इस बारे में बताया गया है। सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।

- विपुल माहेश्वरी, निवासी खरंजा देवी दास लगभग 500 से 600 परिवार आसपास के क्षेत्र में निवास कर रहे हैं। यहां पाइप लाइन डालने के बाद सड़कें खोद कर छोड़ दी हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करन पड़ रहा है।

- पंकज कुमार, निवासी पक्की गली गली छपट्टी, खडं़जा देवी दास, गली पचौरियान, पठान चौक सहित अन्य जगहों पर पाइप लाइन नहीं डाली गई है। जिन इलाकों में पाइप लाइन पड़ गई है, उनमें कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता से शिकायत की जा चुकी है।

- मनमोहन पल्तानी, सभासद शहर में चार जोन बनाए गए हैं। इनमें टैंक स्थापित किए गए हैं। कुछ इलाकों में पाइप लाइन नहीं पड़ सकी है। कार्य जारी है। कनेक्शन दिए जाएंगे। लाइन की टेस्टिग के बाद सड़कें भी दुरुस्त करा दी जाएंगी।

- ज्ञान सिंह, एई जल निगम

chat bot
आपका साथी