जिले में निजी स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित

कोरोना संक्रमण के चलते जहां सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पूरी तरह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:21 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:21 AM (IST)
जिले में निजी स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित
जिले में निजी स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित

संवाद सहयोगी, कासगंज : कोरोना संक्रमण के चलते जहां सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पूरी तरह बंद कर दी गई है। वहीं डीएम ने निर्देश जारी कर निजी स्वास्थ्य सेवाओं को भी अग्रिम आदेश तक स्थगित किया है। चिकित्सकों की सूची जारी कर फोन पर लोगों को स्वास्थ्य सलाह देने के निर्देश दिए हैं।

सरकारी अस्पतालों में ओपीडी दो दिन पूर्व ही बंद कर दी गई थी। इमरजेंसी सेवाओं को बहाल किया गया था। शनिवार रात को डीएम सीपी सिंह ने जिले भर में निजी चिकित्सा सेवाएं भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी हैं। जिले के सभी कस्बों एवं शहर के प्रमुख डाक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वह रोगियों को फोन पर ही स्वास्थ्य संबंधी सलाह दें। डीएम ने लोगों से अपील की है कि वह घरों में रहकर कोरोना संक्रमण की जंग में सहयोग करें। तथा शारीरिक दूरी का पालन करें। स्वास्थ्य बिगड़ने पर चिकित्सकों से फोन पर संपर्क करें।

------------------------

इन चिकित्सकों से किया जा सकता है संपर्क

स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक मोबाइल नंबर

कासगंज डा. अकाश 7409387788 सोरों

डा. हरिश 9012045999

सहावर

डा. पीके श्रीवास्तव 9719040047

गंजडुंडवारा

डा. मुकेश कुमार 9917694488

अमांपुर

डा. आशीष 9454349166

सिढ़पुरा

डा. अंजुस सिंह 9457262769

-------------------------------------------------

प्राइवेट चिकित्सक

नाम मोबाइल नंबर

डा. राजकुमार माहेश्वरी 9837130842

डा. नवीन गौड़ 9927228555

डा. प्रवीन अग्रवाल 9837301444

डा. अखिलेश चंद्र गौड़ 9412305125

डा. संदीप गुप्ता 9412520499

डा. ओमप्रकाश बघेल 9412259215

डा. प्रवेश कुमार माहेश्वरी 9927475154

डा. नरेश कुमार गुप्ता 9412548979

डा. स्पंदन यादव 8449085007 अमांपुर सीएचसी की स्टाफ नर्स सहित मिले 29 कोरोना पाजिटिव: रविवार को सीएचसी की स्टाफ नर्स सहित 29 नए लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। नर्स को बरेली रेफर किया गया है। पाजिटिवों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया है। जिले भर में स्वास्थ्य केंद्रों पर 1281 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

कोरोना का कहर जिले में बढ़ता ही जा रहा है। नियंत्रण के सारे प्रयास अभी विफल दिखाई दे रहे हैं। रविवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर 1281 सैंपल जांच को लिए गए। जिनमें से 466 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं 815 एंटीजन टेस्ट में 17 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि 12 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में पाजिटिव आए हैं। पाजिटिवों को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया है। अमांपुर की स्टाफ नर्स मूल रूप से बरेली की निवासी है इसलिए उसे बरेली रेफर किया गया है। डिप्टी सीएमओ डा. अविनाश ने बताया कि आइसोलेट मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्हें कोरोना के नियमों के पालन का सुझाव दिया गया है।

chat bot
आपका साथी