नवरात्र में बढ़ गईं आलू की कीमतें

मांग कम होने पर भी प्याज की कीमतों में उछाल आया है। माता के भक्तों पर महंगाई की मार पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:30 AM (IST)
नवरात्र में बढ़ गईं आलू की कीमतें
नवरात्र में बढ़ गईं आलू की कीमतें

कासगंज: नवरात्रों में सब्जियों के राजा आलू की मांग बढ़ जाती है। मांग बढ़ने से इन दिनों पहले से ही महंगा चल रहा आलू और अधिक महंगा हो गया। उपवास रखने वाले माता के भक्तों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, जबकि मांग कम होने के बावजूद भी प्याज की कीमतों में उछाल है।

बीते दो दिन पूर्व तक आलू की कीमतें एक माह पुराने कीमतों पर ही स्थिर थी, लेकिन एक साथ आलू की कीमतें बढ़ गईं तो लोगों की थाली से आलू गायब हो गया। उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आलू की कीमतें परेशानी का सबब बन गई हैं, जबकि प्याज की नवरात्र में मांग कम हो जाती है। इसके बावजूद भी बीते एक सप्ताह में इसकी कीमतों में काफी इजाफा हुआ है। प्याज की कीमत 20 फीसद से अधिक बढ़ी है तो आलू की कीमतों में भी इतना ही उछाल आया है। नवरात्र के बाद प्याज की कीमत में और उछाल की उम्मीद है। कीमतें एक नजर में

आलू एक सप्ताह पूर्व - 35 से 40 रुपये किलो

अब आलू की कीमतें - 45 से 50 रुपये किलो

प्याज की कीमत एक सप्ताह पूर्व - 40 रुपये किलो

अब प्याज की कीमत - 55 से 60 रुपये किलो

chat bot
आपका साथी