अल्लीपुर बरबारा में निर्विरोध निर्वाचित हुआ प्रधान

15 क्षेत्र पंचायत सदस्य भी निर्विरोध चुने गए। अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा करना बाकी रह गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:24 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:24 AM (IST)
अल्लीपुर बरबारा में निर्विरोध निर्वाचित हुआ प्रधान
अल्लीपुर बरबारा में निर्विरोध निर्वाचित हुआ प्रधान

संवाद सहयोगी, कासगंज : विकास खंड सोरों की ग्राम पंचायत अल्लीपुर बरबारा में प्रधान पद का प्रत्याशी निर्विरोध हुआ है। सभी ब्लाकों में 15 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार सहित बड़ी संख्या में ग्राम सभा सदस्यों को निर्विरोध चुना गया है। भले ही इनके संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इन्हें प्रमाण पत्र मिलना तय है।

पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव की गृह पंचायत अल्लीपुर बरबारा में अनारक्षित सीट पर नेमसिंह ने अपना नामांकन किया था। इनके सामने किसी अन्य दावेदार ने अपना नामांकन नहीं किया। एक मात्र दावेदार होने के चलते निर्विरोध निर्वाचन तय हो चुका है। ब्लाक सोरों के ही तीन अन्य प्रत्याशी बीडीसी पद पर निर्विरोध चुने है। इनमें वार्ड संख्या 110 बरबारा से सीमा यादव, वार्ड संख्या 103 तारापुर नसीर से पुष्पा देवी, वार्ड संख्या 95 तोलकपुर से नौवतराम, ब्लाक कासगंज के वार्ड संख्या 59 बहादुरपुर प्रथम पर कमलेश कुमारी, वार्ड संख्या 60 बहादुरपुर द्वितीय पर यशवीर सिंह एवं वार्ड संख्या 69 ततारपुर माफी पर सर्वेश सिंह, ब्लाक गंजडुंडवारा के वार्ड संख्या 58 से रश्मि पालीवाल, ब्लाक सहावर के वार्ड संख्या 19 चंदवा से बृजेंद्र सिंह गौर, वार्ड संख्या 57 गनेशपुर से गवेंद्र सिंह राजपूत, वार्ड संख्या 51 खोजपुर से कृष्णपाल सिंह, वार्ड संख्या तीन रायो से सुदेश कुमारी, पटियाली ब्लाक के वार्ड संख्या 53 नरथर से आरती सिंह चौहान, वार्ड संख्या 52 परतापुर कासौन से नेहा यादव, ब्लाक सिढ़पुरा के वार्ड संख्या दो बसई से रीना देवी, ब्लाक अमांपुर के वार्ड संख्या 57 से रेखपाल, वार्ड संख्या छह वीरपुर से उर्मिला देवी, वार्ड संख्या 45 करसाना से सनोवर बेगम निर्विरोध मानी जा रही है। इसके अलावा जिले के विभिन्न ब्लाकों में ग्राम सभा सदस्यों का बड़ी संख्या में निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। भले ही निर्वाचित हुए सभी प्रत्याशियों के संबंध में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, निर्विरोध निर्वाचन के बाद इन्हें प्रमाण पत्र मिलना ही बाकी रह गया है। निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण करें अधिकारी

डीएम सीपी सिंह ने अधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की है। इसमें निर्वाचन से संबंधित तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि मतदान, मतगणना एवं स्ट्रांग रूम संबंधी व्यवस्थाएं एसडीएम एवं खंड विकास अधिकारी मौके पर स्वयं निरीक्षण करेंगे। बैलेट बाक्स रखने की व्यवस्था, बैलेट पेपर, वोटर लिस्ट, बेरीकेटिग, सुरक्षा व्यवस्था, मैन पावर सहित समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में दी गई जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन किया जाए। एडीएम एके श्रीवास्तव, एसडीएम ललित कुमार, एआरटीओ राजेश राजपूत, बीएसए अंजली अग्रवाल मौजूद रहे। शराब बांटी तो प्रत्याशी जाएंगे जेल

डीएम सीपी सिंह ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि मतदाताओं को शराब वितरण करने, उन्हें लालच देने या फिर डरा धमका कर अपने पक्ष में मतदान कराने की शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित प्रत्याशी को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। पूजा स्थलों पर प्रचार सामग्री लगाना प्रतिबंधित है। धारा 144 लागू है। बिना स्वीकृति के किसी भी तरह की मीटिग या सभा नहीं होगी। शस्त्रों का प्रदर्शन प्रतिबंधित है। निर्वाचन आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी