जिले में रोपेंगे 17.91 लाख पौधे, भागीरथी वन में समारोह

पौधारोपण अभियान के तहत रविवार को जिले में एक और बड़े वन की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:04 AM (IST)
जिले में रोपेंगे 17.91 लाख पौधे, भागीरथी वन में समारोह
जिले में रोपेंगे 17.91 लाख पौधे, भागीरथी वन में समारोह

कासगंज, जागरण संवाददाता : पौधारोपण अभियान के तहत रविवार को जिले में एक और बड़े वन की आधारशिला रखी जा रही है। भागीरथी वन में 3.51 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिले के आला अधिकारियों ने भागीरथी वन पहुंच कर तैयारियां का जायजा लिया।

एडीएम एके श्रीवास्तव, सीडीओ तेज प्रताप मिश्रा एवं एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा सुबह ही भागीरथी वन पहुंच गए। दतलाना में 316 हेक्टेअर में होने वाले पौधारोपण के लिए तैयारियों का जायजा लिया। मनरेगा के तहत खुदवाए गड्ढे एवं अन्य जानकारी लेते हुए रविवार को होने वाले कार्यक्रम की रणनीति बनाई। इसमें नोडल अधिकारी अलीगढ़ मंडलायुक्त जीएस प्रियदर्शी, सांसद राजवीर सिंह तथा विधायक रहेंगे। चुनावी तर्ज पर पौधारोपण की मॉनीटरिग :

सीडीओ तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि जिले में चुनावी पैटर्न पर जनसहभागिता के आधार पर वृहद पौधारोपण किया जाएगा। हर न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित कर अधिकारी तथा कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपे। हरित आवरण में वृद्धि हेतु जन आन्दोलन के माध्यम से रविवार को वृक्षारोपण प्रगति की रिपोर्ट हर घंटे में प्रभागीय वनाधिकारी को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी