ग्राम सभा सदस्य के 347 पर्चों की हुई बिक्री

कासगंज संवाद सहयोगी नामांकन पत्रों की बिक्री में अब एक दिन शेष रहा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:54 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:54 AM (IST)
ग्राम सभा सदस्य के 347 पर्चों की हुई बिक्री
ग्राम सभा सदस्य के 347 पर्चों की हुई बिक्री

कासगंज, संवाद सहयोगी : नामांकन पत्रों की बिक्री में अब एक दिन शेष रहा गया है। नामांकन पत्र खरीदने वालों ने रविवार को ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 347 नामांकन पत्र खरीदे। वहीं, ग्राम प्रधान पद के लिए 61 एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 84 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जबकि जिला पंचायत सदस्य पद को लेकर एक भी पर्चा नहीं बिका।

रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद भी ब्लाकों पर नामांकन पत्र खरीदारों की भीड़ देखी गई। कलक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कोई भी दावेदार नामांकन पत्र खरीदने नहीं पहुंचा। कासगंज ब्लाक में प्रधान पद के लिए नौ, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए चार एवं ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 66 नामांकन पत्र बिके। ब्लाक सहावर में ग्राम प्रधान पद के लिए आठ, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 14, ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 49, पटियाली ब्लाक में ग्राम प्रधान पद के लिए नौ, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 21, ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 57, सोरों ब्लाक में प्रधान पद के लिए छह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए सात, ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 71, ब्लाक गंजडुंडवारा में प्रधान पद के लिए 10, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 17, ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 21, अमांपुर ब्लाक में ग्राम प्रधान पद के लिए सात, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए आठ, ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 30, सिढ़पुरा ब्लाक में ग्राम प्रधान पद के लिए 12, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 13 एवं ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 53 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का द्वितीय प्रशिक्षण आज

सीडीओ एवं प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का द्वितीय प्रशिक्षण सोमवार को दोपहर दो से पांच बजे श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज के सभागार में होगा। उन्होंने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भाग लें। पोलिग पार्टियों को दिया गया प्रशिक्षण

श्रीगणेश इंटर कालेज के सभागार में पोलिग पार्टियों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन डीएम सीपी सिंह ने कहा कि आयोग के नियमों का भलीभांति अध्ययन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। निर्वाचन प्रक्रिया को अच्छे ढंग से समझकर मतदान कराएं। सीडीओ तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि निर्वाचन प्रशिक्षण सोमवार को प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक पोलिग पार्टी संख्या 793 से 990 तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक पोलिग पार्टी संख्या 991 से 1188 तक के पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 13 अप्रैल को प्रथम पाली में पोलिग पार्टी संख्या 1189 से 1386 तक तथा द्वितीय पाली में पोलिग पार्टी संख्या 1387 से 1441 तक को निर्वाचन प्रशिक्षण दिया जाएगा। 57 कार्मिक रहे अनुपस्थित, होगी एफआइआर

पोलिग पार्टियों के प्रशिक्षण के दौरान रविवार को दोनों पालियों में 16 पीठासीन अधिकारी, नौ प्रथम मतदान अधिकारी, 12 द्वितीय मतदान अधिकारी एवं 20 तृतीय मतदान अधिकारी सहित कुल 57 निर्वाचन कार्मिक गैर हाजिर रहे। इस पर डीएम ने सीपी सिंह ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने कहा कि यदि सोमवार को सभी कार्मिक प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए तो इनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी