रहमतपुर में 89.64 एवं यूसुफ नगर में 86 फीसद हुआ मतदान

कासगंज संवाद सहयोगी प्रत्याशियों की मौत के बाद जिले की दो ग्राम पंचायतों में रविवार को मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:02 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:02 AM (IST)
रहमतपुर में 89.64 एवं यूसुफ नगर में 86 फीसद हुआ मतदान
रहमतपुर में 89.64 एवं यूसुफ नगर में 86 फीसद हुआ मतदान

कासगंज, संवाद सहयोगी : प्रत्याशियों की मौत के बाद जिले की दो ग्राम पंचायतों में रविवार को मतदान हुआ। इस दौरान कासगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत रहमतपुर माफी में 89.64 एवं पटियाली विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत यूसुफ नगर रहटा में 86 फीसद मतदान हुआ। देर शाम पोलिग पार्टियों ने मतपेटिकाओं को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया। इस प्रकार दोनों ही ग्राम पंचायतों में रविवार को बंपर मतदान हुआ। ग्रामीणों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया से एक दिन पूर्व कासगंज विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रहमतपुर माफी के प्रधान प्रत्याशी सोमेंद्र बबलू की मौत हो गई। पटियाली विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत युसूफ नगर रहटा के प्रधान प्रत्याशी देवेंद्र की भी कोरोना से मौत हो गई थी। इसके चलते चुनाव स्थगित कर दिया गया। चुनाव प्रक्रिया के लिए पुन: अधिसूचना जारी हुई। इसके तहत रविवार को मतदान हुआ। सुबह सात बजे से प्रारंभ हुई। मतदान प्रक्रिया में 11 बजे तक 50 फीसद मतदान हुआ। शाम छह बजे तक मतदान प्रक्रिया की समाप्ति पर युसूफ नगर रहटा में बूथ संख्या 181 पर कुल 466 मतों में से 385 एवं बूथ संख्या 181 के कुल मत 388 में से 350 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल 86 फीसद मतदान हुआ।

रहमतपुर माफी में बूथ संख्या 65 पर कुल मतदाता 586 थे। इनमें से 530 ने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 66 पर कुल मतदाता 543 थे। इनमें से 482 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 89.64 प्रतिशत मतदान हुआ।

chat bot
आपका साथी