एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू की जाए ओपन टिकट प्रणाली

कासगंज संवाद सहयोगी राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:07 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:07 AM (IST)
एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू की जाए ओपन टिकट प्रणाली
एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू की जाए ओपन टिकट प्रणाली

कासगंज, संवाद सहयोगी : राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इसमे एक्सप्रेस ट्रेनों में ओपन टिकिट प्रणाली फिर से शुरू किए जाने की मांग महाप्रबंधक से की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली यदि लागू हो जाएगी तो स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी। इसलिए अधिकारियों को इस पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करना चाहिए।

राष्ट्रीय युवा शक्ति प्रमुख प्रदीप रघुनंदन के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक राम अवतार को दिए ज्ञापन में कहा है कि कोरोना काल से पूर्व प्रत्येक लोकल स्टेशन पर यात्रा करने के लिए यात्रियों को ओपन विडो से टिकट प्राप्त करने की सुविधा थी। जिसे कोरोना वायरस के चलते विशेष नियमों के कारण स्थगित कर दिया गया था और आरक्षण टिकटिग प्रणाली लागू कर दी गई थी। वर्तमान में देशभर में कोरोना वायरस स्थिति लगभग सामान्य है और केंद्र एवं राज्य सरकारों ने भी विशेष गाइडलाइन के साथ छूट प्रदान कर दी है। इसके बाद भी रेलवे ने अभी तक इस नियम में बदलाव नहीं किया है। इसके कारण यात्रा करने वाले लोगों को ओपन विडो से टिकट न मिल पाने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यात्री यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। इससे रेलवे को भी प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है। राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे महाप्रबंधक से मांग की है कि एक्सप्रेस ट्रेनों में ओपन टिकट प्रणाली शुरू की जाए। कमला प्रसाद शास्त्री, लोकेंद्र मिश्रा एडवोकेट, तेजेंद्र वर्मा, राम कुमार शर्मा, मोहम्मद यासीन, लियाकत अली, रवि पाराशर, महेश शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी