दूसरे दिन 18 साल से ऊपर के 974 युवाओं का हुआ टीकाकरण

जिले में 14 केंद्रों पर दूसरे दिन बुधवार को 18 साल से ऊपर के लोगों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 03:09 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 03:09 AM (IST)
दूसरे दिन 18 साल से ऊपर के 974 युवाओं का हुआ टीकाकरण
दूसरे दिन 18 साल से ऊपर के 974 युवाओं का हुआ टीकाकरण

संवाद सहयोगी, कासगंज : जिले में 14 केंद्रों पर दूसरे दिन बुधवार को 18 साल से ऊपर के लोगों के टीका लगाया गया। विभाग ने 1250 लोगों के टीकाकरण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसके सापेक्ष 974 लोगों के वैक्सीन लगाई गई।

सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर मंगलवार से 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। आज दूसरे दिन 14 केंद्रों पर 974 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया है। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुस सिंह ने बताया कि 12 केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी। जिनमें 340 लोगों को टीके की पहली एवं 31 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। सीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कमी पाए जाने पर संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को सुधार करने के निर्देश दिए हैं। टीकाकरण के लिए पंजीकरण जरूरी

18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण से पूर्व अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। बिना पंजीकरण के टीकाकरण नहीं हो पाएगा। इसके लिए लोकवाणी केंद्रों पर नि:शुल्क पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्मार्ट फोन के माध्यम से भी गूगल एप पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है।

-------------------------

जिले में पांच मिले कोरोना पाजिटिव कोरोना जांच के लिए 2350 सैंपल लिए गए। जिनमें से 1091 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लखनऊ और आगरा की लैब भेज गए है। 1259 एंटीजन टेस्ट में कोई भी कोरोना पाजिटिव नहीं मिला है। जबकि 30 मई को लिए आरटीपीसी सैंपल में तीन, एक जून को लिए आरटीपीसीआर सैंपल में एक एवं इसी दिन देर शाम एंटीजन टेस्ट में एक पाजिटिव मिला है। इस तरह बुधवार को मिली रिपोर्ट में कुल पांच लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी