पटियाली में नगर पंचायत ने चलाया विशेष सफाई अभियान

बुधवार को कस्बा पटियाली में नगर पंचायत अध्यक्ष डा. शशि मिश्रा के निद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:24 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:24 AM (IST)
पटियाली में नगर पंचायत ने चलाया विशेष सफाई अभियान
पटियाली में नगर पंचायत ने चलाया विशेष सफाई अभियान

संसू, पटियाली (कासगंज) : बुधवार को कस्बा पटियाली में नगर पंचायत अध्यक्ष डा. शशि मिश्रा के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी की देख-रेख में वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। गलियों में मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों में डीडीटी पाउडर एवं एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। सफाई नायक रूप किशोर ने वार्डों की गलियों में खाली प्लाट की झाड़ियां कटवाई। कस्बे में फागिग भी कराई गई। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि खाली प्लाट के मालिकों को सफाई के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। प्लाट स्वामी से कर वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि कूड़ा गाड़ी आने पर लोग कूड़ा डालें। सड़कों पर कूड़ा न डालें। विद्यालय के प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न : गंजडुंडवारा कस्बा के नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बुधवार को विद्यालय का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। विद्यार्थियों को योगा अभ्यास कराया गया। जूना अखाड़ा के विद्वान अलख गिरी महाराज के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई। इससे पूर्व उन्होंने विद्यालय के मंदिर का दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि घर से निकलते समय गुरु गृह पढ़न गए रघुराई, अल्प काल विद्या सब पाई गुनगुनाते हुए विद्यालय आने को प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय दीक्षित ने विद्यालय के छात्र संकल्प गुप्ता को एक वर्ष के लिए विद्यालय का प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने विद्यार्थी को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि जब देश में संस्कृति पर आंच आती है तो जूना अखाड़ा अपने प्राणों की बाजी लगाते हुए भारतीय संस्कृति की रक्षा करता है। विद्यालय अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने कहा की विद्यालय हमेशा से छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहता है। समय समय पर विद्यालय ने प्रांत में स्थान बनाया है। प्रथम स्थान से लेकर आठवां स्थान तक प्राप्त किया है। अतुल चतुर्वेदी, आलोक पांडेय, अशोक उपाध्याय, राहुल, सत्येंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार, शिवराम, राजकमल, ओमेंद्र, पुष्पेंद्र कुमार, मुनेश्वर सिंह सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी