तीर्थ आंदोलन के समर्थन में आया मुस्लिम समाज

सूकर क्षेत्र संयुक्त विकास मोर्चा द्वारा तीर्थ स्थल की मांग को लेकर चलाए जा रह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 03:39 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 03:39 AM (IST)
तीर्थ आंदोलन के समर्थन में आया मुस्लिम समाज
तीर्थ आंदोलन के समर्थन में आया मुस्लिम समाज

संवाद सूत्र, सोरों : सूकर क्षेत्र संयुक्त विकास मोर्चा द्वारा तीर्थ स्थल की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन में मुस्लिम समाज भी शामिल हुआ है। मुस्लिम समाज के लोगों ने धार्मिक नगरी की जामा मस्जिद पर गुरुवार देर शाम मांग को लेकर समर्थन किया। कांग्रेस विधि विभाग ने मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय युवा शक्ति ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सोरों को तीर्थ स्थल घोषित कराए जाने की मांग की है।

जामा मस्जिद पर प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि तीर्थ नगरी का विकास तभी संभव है जब इसे तीर्थ स्थल घोषित किया जाए। सोरों एक धार्मिक नगरी के साथ-साथ साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। यहां गंगा मइया के जल के लिए मुस्लिम भाई गंगाजली बनाते हैं। प्रदेश सरकार को बिना किसी संकोच के सोरों को तीर्थ स्थल घोषित कर देना चाहिए। अंजुमन राहत, मोहम्मद गुड्डू, अहमद खां, सलमान, रियाज बाबू खां, हनीफ, इकरार, फखरुद्दीन कमाल खां, नसरत हुसैन, डा. हमीद, हाफिज उवैश, फजले हसन, अशद मुस्तफा, शाह हसन, जुबेर खां मौजूद रहे। कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह वैस एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करती है कि पौराणिक नगरी सोरों को तीर्थ स्थल घोषित किया जाए। प्रकाशवीर सोलंकी, अनिल कुमार मिश्रा, मुनेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, विनेश शर्मा, राकेश गुप्ता, धर्मेंद्र सिसोदिया, अंजुम राहत, निशात कामिल, मुस्तफा कामिल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। राष्ट्रीय शक्ति युवा प्रमुख प्रदीप रघुनंदन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर धार्मिक नगरी को तीर्थ स्थल घोषित कराए जाने की मांग की है।

-------------------------------

गंगाजली कारोबार को भी मिलेगा प्रोत्साहन

तीर्थ नगरी सोरों में प्रतिवर्ष नहान पर्वों के अलावा महाशिवरात्रि, सावन के सोमवार पर श्रद्धालु कांवड़ लेने आते हैं। सोरों के गांव कादरवाड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोग कांच की गंगाजली बनाने का कारोबार करते हैं, उनका भी मत है कि यदि सोरों को तीर्थ स्थल का दर्जा मिल जाएगा तो गंगाजली कारोबार को प्रोत्साहन मिलेगा उनका जीवन सुधरेगा।

-------------------------------

सोरों तीर्थ स्थल घोषित होना चाहिए। इससे यहां कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। गंगाजली कारोबार से जुडे़ गरीब परिवार का जीवन स्तर सुधरेगा। - इरफान सिद्दकी, गंगाजली कारीगर

-------------------------------

धार्मिक नगरी की यह मांग पुरानी है। यहां का मुस्लिम समाज भी चाहता है कि सोरों तीर्थ स्थल घोषित किया जाना न्याय उचित है। सरकार मांग को पूरा करें। - गुड्डू, गंगाजली कारीगर

-------------------------------

दर्जनों परिवार गंगाजली बनाते हैं। यदि सोरों तीर्थ स्थल बन जाएगा तो इस कारोबार को भी प्रोत्साहन मिलेगा। सरकार सोरों को तीर्थ स्थल घोषित करे। - दुल्हे, गंगाजली कारीगर

-------------------------------

कांच की गंगाजली बनाना एक कला है। अभाव में लोग इस कला से दूर होते जा रहे हैं। यदि सोरों तीर्थ स्थल बन जाएगा तो यहां कारोबार बढ़ेगा। - अब्दुल रहमान, गंगाजली कारीगर

chat bot
आपका साथी