पिता ने ही कराई थी सुपारी देकर पुत्र की हत्या

कासगंज संवाद सहयोगी गंजडुंडवारा के पचपोखरा में युवक की हत्या कर फेंके गए शव की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:46 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:46 AM (IST)
पिता ने ही कराई थी सुपारी देकर पुत्र की हत्या
पिता ने ही कराई थी सुपारी देकर पुत्र की हत्या

कासगंज, संवाद सहयोगी : गंजडुंडवारा के पचपोखरा में युवक की हत्या कर फेंके गए शव की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पिता ने ही सुपारी देकर पुत्र की हत्या कराई थी। पुलिस ने पिता सहित चार हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है। हत्या के लिए दी नगदी में से कुछ राशि, मृतक का आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद की है।

बीती 23 नवंबर को गंजडुंडवारा के गांव पचपोखरा के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला था। शव की शिनाख्त महिला बॉबी ने पति भोला पुत्र पोखपाल निवासी दिहारी के रूप में की थी। घटना के संबंध में पत्नी ने गांव दिहारी निवासी देवेंद्र व नगला चीटा निवासी वीरेंद्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए दो टीम गठित की थीं। पुलिस ने नामजद आरोपित वीरेंद्र से पूछताछ की तो पता चला कि भोला को मरवाने के लिए उसके पिता पोखपाल ने ही एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने भोला के पिता पोखपाल को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। पोखपाल ने पुलिस को बताया कि वह जमीन बेचना चाह रहे थे। भोला इसका विरोध करता था तो उन्होंने इंद्रपाल एवं उसके भाई गणेश के साथ वीरेंद्र से संपर्क किया। इसके बाद वीरेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी। एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपितों के कब्जे से 29950 रुपये की नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक और मृतक का आधार कार्ड बरामद किया गया है। आरोपितों को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी