समधी ने पुत्रों के साथ मिलकर की हत्या, रिपोर्ट दर्ज

कासगंज संवाद सहयोगी थाना ढोलना के गांव राजपुर में एक व्यक्ति ने पुत्रों के साथ मिलकर समधी की मारपीट कर हत्या कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:10 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:10 AM (IST)
समधी ने पुत्रों के साथ मिलकर की हत्या, रिपोर्ट दर्ज
समधी ने पुत्रों के साथ मिलकर की हत्या, रिपोर्ट दर्ज

कासगंज, संवाद सहयोगी : थाना ढोलना के गांव राजपुर में एक व्यक्ति ने पुत्रों के साथ मिलकर समधी की मारपीट कर हत्या कर दी। मामले में सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिला एटा के थाना जलेसर के गांव लोहचा निवासी बच्चू सिंह के पुत्र जगदीश और मुनीश का विवाह थाना ढोलना के गांव राजपुर में हुआ है। जगदीश का पत्नी से विवाद चल रहा है। जगदीश की पत्नी चंद्रवती किसी और के साथ रह रही है। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद है। छोटे भाई मुनीश की दादी सास का निधन हो गया था। बच्चू सिंह गमी में शामिल होने के लिए राजपुर आए हुए थे। उन्हें जगदीश के ससुर घमंडी सिंह से भी बातचीत करनी थी। विवाद को लेकर पंचायत हो रही थी कि तभी आवेश में आए घमंडी सिंह ने पुत्र दान सहाय, भरत सिंह व हरिओम सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चू सिंह की पिटाई कर दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अलीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में जगदीश ने घमंडी सिंह, दान सहाय, भरत सिंह, हरिओम, पूरन सिंह, महेंद्र सिंह एवं ओमवती निवासीगण राजपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओपी सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी