विधान परिषद चुनाव के लिए आज रवाना होंगी पोलिग पार्टियां
कासगंज संवाद सहयोगी एमएलसी चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा।
कासगंज, संवाद सहयोगी : एमएलसी चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा। पोलिग पार्टियां कलक्ट्रेट से आज रवाना होंगी। डीएम ने मतदान कर्मियों एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश जारी कर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को कहा है।
एमएलसी चुनाव के लिए जिले में 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 14 मतदान केंद्र स्नातक व आठ शिक्षक क्षेत्र के लिए बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 11508 मतदाता एक दिसंबर को मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन ने चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। पीठासीन अधिकारियों, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य पूरा हो चुका है। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए कलक्ट्रेट परिसर से पोलिग पार्टियों को सोमवार को सुबह रवाना किया जाएगा। बूथों पर पुलिस, पीएसी के अलावा मोबाइल पार्टियों को भी लगाया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम ललित कुमार ने रविवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। यह बनाए गए हैं मतदान केंद्र
जिले में शिक्षक निर्वाचन के लिए कासगंज नगर पालिका परिषद में दो मतदेय स्थल एवं नगर पालिका सोरों, नगर पंचायत अमांपुर, खंड विकास कार्यालय सिढ़पुरा, नगर पंचायत कार्यालय सहावर, नगर पालिका गंजडुंडवारा व खंड विकास कार्यालय पटियाली में एक-एक मतदेय स्थल बनाया गया है। स्नातक निर्वाचन के लिए रेलवे इंस्टीट्यूट कासगंज में दो, खंड विकास कार्यालय कासगंज में दो, नगर पालिका कासगंज में एक, नगर पालिका परिषद सोरों में दो, खंड विकास कार्यालय सहावर में एक, खंड विकास कार्यालय अमांपुर में एक, खंड विकास कार्यालय सिढ़पुरा में दो, नगर पालिका गंजडुंडवारा में दो और नगर पंचायत पटियाली में एक मतदेय स्थल बनाया गया है। मतदाता को बूथ तक पहुंचाऐं कार्यकर्ता
संवाद सूत्र, सोरों : भारतीय जनता पार्टी सोरों की बैठक नगर पालिका के सामुदायिक केंद्र पर हुई। विधान परिषद चुनाव के मतदान को लेकर चर्चा की गई। चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि मतदान के दिन जिम्मेदारी का निर्वहन करें, मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाएं।
जिला चुनाव प्रभारी श्यौराज सिंह ने कहा कि एक दिसंबर को शिक्षक और स्नातक एमएलसी के लिए चुनाव होगा। पार्टी ने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि मतदान के दिन सुबह से ही मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें बूथ तक पहुंचाएं। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि कार्यकर्ता के बूते यह चुनाव भाजपा जीतेगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाएं। राजवीर सिंह भल्ला, विधायक देवेन्द्र राजपूत, गौरीशंकर शर्मा, कौशल साहू, राकेश अग्रवाल, संजय दुबे, ग्रीश कुमार, आशुतोष, अंशुल कुमार, नीतू सिंह, सम्पूर्णानंद, आदित्य काकोरिया, योगेश चौधरी, देवेन्द्र दुबे, नीरज रावत मौजूद रहे।