मोहनपुर को ब्लाक नहीं बनाया तो करेंगे मतदान का बहिष्कार

मोहनपुर संवाद सूत्र कस्बा मोहनपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:51 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:51 AM (IST)
मोहनपुर को ब्लाक नहीं बनाया तो करेंगे मतदान का बहिष्कार
मोहनपुर को ब्लाक नहीं बनाया तो करेंगे मतदान का बहिष्कार

मोहनपुर, संवाद सूत्र : कस्बा मोहनपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। धरना स्थल पर बैठक कर स्थानीय लोगों ने ब्लाक घोषित न होने पर मतदान न करने का निर्णय लिया। पटियाली के नायब तहसीलदार ने हड़ताल पर बैठे लोगों का हाल जाना। उन्होंने धरना स्थल पर मौजूद लोगों से कहा कि उनकी मांगों को शासन तक पहुंचा दिया जाएगा।

आंदोलन के संयोजक प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि जब तक मोहनपुर ब्लाक नहीं बन जाता लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन पर बैठक कर निर्णय लिया गया है कि यदि ब्लाक नहीं बनाया गया तो लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे। मिशन मोहनपुर अभियान के संचालन मंडल के सदस्य सुबोध पंडित एवं आदर्श गुप्ता ने कहा कि हमारी हड़ताल का तीसरा दिन है। हमारा संकल्प है कि सरकार जब तक मोहनपुर को ब्लाक घोषित नहीं कर देती आंदोलन जारी रहेगा। आमरण अनशन पर बैठे प्रमोद गुप्ता एवं सुरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जनता ने एकजुटता प्रदर्शित करके यह दिखा दिया है कि हमारी मांग जनहित में उचित है। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार मुकेश कुमार को दिया। भगवान सिंह राघव, राजेश गुप्ता, शफी अहमद, ऋषभ गुप्ता, अजीत गुप्ता, राजपाल कश्यप, दिनेश शर्मा, आमोद शर्मा, वेद प्रकाश गुप्ता, मुन्ना लाल यादव, पीयूष साहू, बंगाली बाबू, अयूब खान, इसरार अहमद, चंचल वशिष्ट, चंद्रभान मिश्रा, रोशन मिश्रा, आशीष मिश्रा, महिपाल राघव, सचिन पाठक, गौरव मिश्रा, करण भारद्वाज, अभय प्रताप, पवन वशिष्ठ, श्यामसुंदर मिश्रा, असलम खान, कुणाल पंडित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी