मतदाता सूची में नाम न होने पर भड़के मतदाता

कासगंज संवाद सहयोगी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में नाम न होने पर हिदायत नगर के लोगों ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:32 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:32 AM (IST)
मतदाता सूची में नाम न होने पर भड़के मतदाता
मतदाता सूची में नाम न होने पर भड़के मतदाता

कासगंज, संवाद सहयोगी: ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में नाम न होने पर हिदायत नगर के लोगों ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया। तहसीलदार को ज्ञापन देकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की मांग की।

कलियानपुर पंचायत के मजरा हिदायतनगर के 400 लोग ऐसे हैं , जिनके नाम विधान सभा की मतदाता सूची में हैं। लोगों का कहना है कि उनके आवास नगर पालिका क्षेत्र के बाहर बने हुए हैं। आधार कार्ड राशन कार्ड एवं अन्य दस्तावेज ग्राम कलियानपुर के मजराजात के गांव हिदायत नगर के हैं, लेकिन उनके नाम ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में नहीं हैं। इस संबंध में एसडीएम ललित कुमार को जानकारी दी गई थी। इस पर उन्होंने पर्यवेक्षक तैनात कर जांच कराई, लेकिन पर्यवेक्षक ने विधान सभा की मतदाता सूची की भाग संख्या 223 से जुड़े करीब 323 मतदाताओं को ग्राम पंचायत की सूची से नहीं जोड़ा। यह जानकारी सूची जारी होने के बाद मतदाताओं को मिली है। सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार अजय कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग उठाई है। रिहान, सोहिल, अरमान, अयाज, लियाकत, समीना, रूबीना, हमीदन, निशा, सितारा, नजमा, सोनू मौजूद रहे।

प्रधान एवं बीडीसी को नहीं मिलेगी वाहन की अनुमति

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के चलते चुनाव लड़ने वाले ग्राम प्रधान, ग्राम सभा सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के दावेदारों को प्रचार-प्रसार के लिए वाहन की अनुमति नहीं मिलेगी। जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदारों को एक वाहन की अनुमति दी जाएगी। निर्वाचन अभिकर्ता भी वाहन को प्रचार हेतु प्रयोग कर सकेंगे। उम्मीदवार संबंधित तहसील के एसडीएम से वाहन के लिए अनुमति प्राप्त कर सकते है। दिव्यांग प्रत्याशियों को मतदान दिवस के पूर्व प्रचार तथा मतदान दिवस के लिए एक वाहन की अनुमति दी जा सकती है। 21 वर्ष से कम न हो प्रत्याशी की उम्र

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 13 एवं 15 अप्रैल को होगी। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। डीएम सीपी सिंह ने बताया है कि सुबह आठ से पांच बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। 16 एवं 17 को जांच की जाएगी। 18 को सुबह आठ से तीन बजे तक नाम वापसी, इसी दिन कार्य समाप्ति तक चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। बैंकों में शाम तक जमा हुई जमानत राशि

जिले के सात ब्लाक में चुनाव लड़ने वाले दावेदारों को विभिन्न पदों के लिए जमानत राशि जमा करने के लिए कासगंज एवं पटियाली में दो बैंक शाखाएं चिन्हित की गई है। इन पर जमानत राशि जमा करने वालों की भीड़ लग रही है। शहर की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर दावेदार देर शाम तक डटे रहे है। सिढ़पुरा में तैनात किए गए आरओ विपिन कुमार ने आनलाइन जमा की गई जमानत राशि को मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने नोटिस बोर्ड पर आनलाइन एवं जन सेवा केंद्र के चालान मान्य न करने का नोटिस चस्पा किया है। आनलाइन जमा कर चुके दावेदारों ने फिर से बैंकों में लाइन लगानी शुरू कर दी है। नामांकन के दौरान होगा कोरोना नियमों का पालन

मंगलवार से प्रारंभ हो रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम नामांकन स्थलों पर मौजूद रहेगी। स्थल पर पहुंचने वाले प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक, अनुमोदक की थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन किया जाएगा। मास्क एवं शारीरिक दूरी का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। नामांकन करने के लिए प्रत्याशी सहित चार लोग कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। समर्थकों के साथ पहुंचने वाले नामांकन कर्ताओं की भीड़ को स्थल से काफी दूर पुलिस द्वारा रोक दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी