मार्गशीर्ष मेला की शुरू हुई तैयारी, झूले वालों ने डाला डेरा

सोरों संवाद सूत्र मार्गशीर्ष मेले को लेकर जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:56 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:56 AM (IST)
मार्गशीर्ष मेला की शुरू हुई तैयारी, झूले वालों ने डाला डेरा
मार्गशीर्ष मेला की शुरू हुई तैयारी, झूले वालों ने डाला डेरा

सोरों, संवाद सूत्र : मार्गशीर्ष मेले को लेकर जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है। नगर पालिका ने मेला ग्राउंड के द्वारों पर रंगाई-पुताई का कार्य शुरू कराया है। ग्राउंड की सफाई की कराई जा रही है। वहीं, मेले में झूला, सर्कस, पत्थर और लकड़ी के सामान बेचने वाले पहुंचने लगे हैं। मेला मार्गशीर्ष 11 दिसंबर से शुरू होगा।

तीर्थनगरी का मार्गशीर्ष मेला उत्तर भारत का प्रख्यात मेला है। 15 दिन तक लगने वाले इस मेले में दूरस्थ क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं। मेले में पशु मेला भी लगाया जाता है। इसमें प्रदेश के अलावा राजस्थान मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र से भी पशु कारोबारी पहुंचते हैं। मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीते वर्ष सरकार ने मार्गशीर्ष मेला को राज्य मेला का दर्जा दिया है। इस वर्ष मेला और भव्यता के साथ लगेगा। बीते वर्ष कोरोना के चलते इसकी भव्यता पर ग्रहण था। वर्ष 2019 में संक्रमण के चलते मेला का आयोजन नहीं हुआ था। अब इस वर्ष मेले को भव्यता के साथ लगाए जाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। पालिका ने मेला ग्राउंड की सफाई एवं रंगाई-पुताई का काम शुरू करा दिया गया है। मेला के लिए मेले में झूला, सर्कस, पत्थर और लकड़ी के सामान बेचने वालों ने डेरा डाल लिया है। इन्होंने भी तैयारियां शुरू की हैं। डीएम हर्षिता माथुर ने बीते दिनों मार्गशीर्ष मेला को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दे दिए हैं। 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक मेला लगेगा। एकादशी और पूर्णिमा का विशेष नहान होगा। नहान पर आने वाले स्नानार्थियों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। मेला सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लगेगा।

- संतराम सरोज, अधिशासी अधिकारी सोरों नगर पालिका

chat bot
आपका साथी