भत्ते बंद करने पर लोको पायलटों ने किया प्रदर्शन

लोको पायलटों ने सरकार के आदेश को तुगलकी फरमान बताया। साथ ही आदेश को वापस लिए जाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:45 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:45 AM (IST)
भत्ते बंद करने पर लोको पायलटों ने किया प्रदर्शन
भत्ते बंद करने पर लोको पायलटों ने किया प्रदर्शन

कासगंज, संवाद सहयोगी। रेल विभाग द्वारा लोको पायलटों के भत्ते बंद किए जाने पर लोको पायलटों ने आल इंडिया लोको रनिग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले डीजल लाबी के सामने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सरकार के निर्णय को तुगलकी फरमान बताते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग की।

मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सुमन एवं महामंत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रेलवे ने लोको पायलटों के रात्रि डयूटी भत्ता, नेशनल होली-डे भत्ता एवं महंगाई भत्ता को बंद कर दिया है। यह सरकार का तुगलकी फरमान है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोको पायलटों ने अपने स्वास्थ्य और जीवन की परवाह किए बिना निरंतर डयूटी की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के हित भत्ते बंद करने का आदेश वापस लिया जाना चाहिए। वरुण, वेदप्रकाश मीणा, महेंद्र मीणा, वीके सिंह, सुधीर कुमार, बंटीराम मीणा, रंजीत कुमार, सूर्यकांत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी