व्यस्त रहने वाले बाजार और सड़कों पर भी पसरा सन्नाटा

रविवार को शहर में लाकडाउन के पालन के लिए लोग जागरूक दिखाई दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:11 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 04:11 AM (IST)
व्यस्त रहने वाले बाजार और सड़कों पर भी पसरा सन्नाटा
व्यस्त रहने वाले बाजार और सड़कों पर भी पसरा सन्नाटा

संवाद सहयोगी, कासगंज : रविवार को शहर में लाकडाउन के पालन के लिए लोग जागरूक दिखाई दिए। व्यस्त रहने वाले बाजार, सड़कें भी सुनसान रहीं। गली कूचों में भी दुकानें नहीं खुलीं। लाकडाउन के पालन के लिए पुलिस को मशक्कत नहीं करनी पड़ी। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी शहर में भ्रमण करते रहे। शनिवार रात आठ बजे से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी 35 घंटे के लाकडाउन को लेकर सक्रिय हो गए थे। शहर में बाजार बदं कर दिए गए। रविवार की सुबह लाकडाउन के लिए पुलिस को मशक्कत नहीं करनी पड़ी। बाजार पूरी तरह बंद रहे। यहां तक कि गली-कूचों की दुकानें भी नहीं खुली। बाजार सुनसान दिखाई दिए। सुबह से लेकर रात तक व्यस्त रहने वाले बाजार नदरई गेट, सहावर गेट, सोरों गेट, गांधी मूर्ति, बिलराम गेट, बारहद्वारी एवं कासगंज-बरेली हाईवे पर भी सन्नाटा दिखा। वाहनों की आवाजाही न के बराबर थी। एडीएम एके श्रीवास्तव, एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा, एसडीएम ललित कुमार, सीओ सदर आरके तिवारी, इंस्पेक्टर पीएन शर्मा पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे। लोगों ने स्वयं जागरूकता दिखाकर लाकडाउन का पालन किया। ------------------------ शहर में अग्निशमन विभाग ने भी किया सैनिटाइजेशन जिले के कस्बों में जहां नगर निकायों द्वारा सैनिटाइजेशन कराया गया, वहीं शहर में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कार्यालयों, पुलिस चौकी एवं थानों में सैनिटाइजेशन किया। नगर पालिका द्वारा शहर के मुख्य बाजारों में शनिवार रात से अधिशासी अधिकारी लवकुश गुप्ता के निर्देश में सैनिटाइजेशन कराया गया। पालिका ने शहर भर में चूना और डीटीसी का छिड़काव भी कराया। ------------------------ लोगों ने परिवार के साथ व्यतीत किया समय, याद आया बीता समय रविवार को लाकडाउन में लोगों ने घरों में रहकर ही समय परिवार के साथ व्यतीत किया। पूजा-अर्चना को अधिक समय दिया। घरों में व्यंजन बनाए गए। महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी रसोई में उनका सहयोग किया। बच्चों के साथ मौज-मस्ती की। कारोबारी प्रदीप का कहना था कि बीते वर्ष लाकडाउन की यादें ताजा हुई हैं। दो महीने का समय घर में रहकर काटा था। आज अनलाक के बाद पहली बार परिवार के साथ रहने का मौका मिला है। वहीं संजीव पल्तानी और गोपाल माहेश्वरी कहते हैं कि आपदा को लेकर मन दुखी है, लेकिन रविवार के लाकडाउन ने बीते वर्ष के लाकडाउन की यादें ताजा करा दी हैं। घर में ही रहे हैं परिवार के साथ समय व्यतीत किया है। ------------------------ बे-वजह घूमने वालों से वसूला जुर्माना, तीन बाइक सीज लाकडाउन के पालन के लिए शहर में निकले एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने बाइक से बाजारों में घूम रहे लोगों से बाजार में आने का कारण पूछा। जो लोग सही वजह न बता सके, उनके विरुद्ध कार्रवाई की। तीन बाइकों को सीज किया। एक दर्जन वाहन चालकों से 6300 रुपये जुर्माना वसूला। एएसपी ने बिना मास्क दिखाई दिए लोगों को चेतावनी देकर घर भेजा और मास्क भी दिए।

chat bot
आपका साथी