बाजारों में रही पुलिस की सख्ती, छह दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज

कासगंज संवाद सहयोगी लाकडाउन के पालन के लिए शनिवार को बाजारों में पुलिस ने सख्ती की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:06 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:06 AM (IST)
बाजारों में रही पुलिस की सख्ती, छह दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज
बाजारों में रही पुलिस की सख्ती, छह दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज

कासगंज, संवाद सहयोगी : लाकडाउन के पालन के लिए शनिवार को बाजारों में पुलिस ने सख्ती की। नियमों का उल्लंघन और भीड़ लगी होने के कारण पुलिस ने छह दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बेवजह घूम रहे वाहन चालकों के चालान काटे। दोपहर को पुलिस की ढील मिलते ही बजार में फिर से खरीदारी शुरू हो गई।

शनिवार को सुबह सीओ सिटी आरके तिवारी ने सोरों गेट से लाकडाउन का पालन कराने के लिए अभियान चलाया। कुछ दुकानें ऐसी मिलीं, जिनमें अंदर खरीदारी की जा रही थी और बाहर से शटर गिरे थे। ऐसी दुकानों के शटर उठाकर छह दुकानदारों के लिए महामारी अधिनियम एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। बजार में बेवजह बाइक दौड़ा रहे युवकों को रोक कर उनसे पूछताछ की गई। बजार में घूमने का कारण भी जाना। जो युवक कारण स्पष्ट नहीं कर पाए, उनके चालान काटे। वहीं, एक बाइक को सीज किया गया। सीओ की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दोपहर तक शहर के बजार पूरी तरह बंद रहे। सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन जैसी पुलिस की ढील मिली पुन: दुकानों के शटर उठने और गिरने लगे। खरीदारी प्रारंभ हो गई। बाजार में बढ़ाई गई पिकेट की संख्या

पुलिस एवं दुकानदारों के बीच लगातार हो रही आंख मिचौली को बंद करने के लिए पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। सीओ आरके तिवारी ने मुख्य बजार में पुलिस पिकेट की संख्या बढ़ा दी है। सीओ ने बताया कि बारहद्वारी, सूत की मंडी, चोला गली, जामा मस्जिद पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इससे दुकानदार ग्राहकों को दाखिल कर खरीदारी न कराएं और संक्रमण फैलने का खतरा न बढ़े। फोटो खींचरकर दुकानदार पर होगा मुकदमा

सोरों पुलिस ने लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने का नया तरीका अपनाया है। अब पुलिस व्यापारी को रोकेगी नहीं, बल्कि उसकी खुली दुकान का फोटो खींचकर महामारी अधिनियम एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करेगी। इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि उन्होंने सभी अधीनस्थों को इस तरह के निर्देश जारी कर दिए हैं, जो दुकानदार इलाकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर यह कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी