शहर में सख्ती से नहीं हो पा रहा लाकडाउन के नियमों का पालन

कासगंज संवाद सहयोगी शहर के प्रमुख बाजारों में लाकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:06 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:06 AM (IST)
शहर में सख्ती से नहीं हो पा रहा लाकडाउन के नियमों का पालन
शहर में सख्ती से नहीं हो पा रहा लाकडाउन के नियमों का पालन

कासगंज, संवाद सहयोगी: शहर के प्रमुख बाजारों में लाकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। पुलिस से आंख बचाकर दुकानदार दुकानें खोल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से सहालग की खरीदारी के लिए लोग शहरों की ओर बाजारों में जा रहे हैं। पुलिस की सख्ती दुकानदारों पर बेअसर साबित हो रही है।

प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी करने के लिए लाकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया है। कोरोना काल में लाकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। पुलिस सुबह से लेकर शाम तक बाजारों में सख्ती कर रही है। इसके बावजूद दुकानदार आंख छिपाकर दुकान खोल रहे हैं। कोतवाली के आसपास की दुकानों में यह क्रम जारी है। ग्राहकों को दुकान में दाखिल कर शटर बंद कर दिया जाता है। सामान की बिक्री के बाद ग्राहक को शटर उठाकर बाहर निकाल दिया जाता है। यह सिलसिला मुख्य बाजारों में जारी है। इन दिनों सहालग का समय है। ग्रामीण क्षेत्रों से तमाम लोग वैवाहिक कार्यक्रमों से संबंधित सामान की खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। दुकानों पर भले ही भीड़ नहीं लग रही, लेकिन संक्रमण फैलने की आशंका है। दुकान के बाहर कराई जा रही निगरानी

जो दुकानदार आधा शटर उठाकर ग्राहकों को दाखिल कर बिक्री में जुटे हुए हैं। उनकी दुकान के बाहर निजी लोग निगरानी पर लगे हुए हैं। सड़क के दोनों ओर उनकी नजर रहती है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के आगमन पर शटर गिराकर बाहर से ताला लगा दिया जाता है और संबंधित व्यक्ति दुकान से दूर हो जाता है। अधिकारियों और पुलिस का काफिला गुजर जाने के बाद दुकान फिर से खुल जाती है, और वहीं सिलसिला फिर से शुरू हो जाता है। यह कार्य छोटे दुकानदार ही नहीं शहर के बड़े दुकानदार भी कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर बांटा जा रहा ज्ञान

कोरोना काल में इंटरनेट मीडिया काफी सक्रिय है। व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर जहां एक ओर विशेषज्ञ कोरोना से बचाव के लिए टिप्स दे रहे हैं। वहीं, ऐसे लोग भी इंटरनेट मीडिया पर ज्ञान बांट रहे हैं जो वास्तविकता में शहर के बाजारों में खुलेआम लाकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोरोना काल में किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर जिला प्रशासन नजर रखे हुए है, लेकिन अब तक ऐसे किसी एकाउंट पर कार्रवाई नहीं हुई है जो लोगों के बीच भ्रामक खबरें फैला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी