जब तक पुलिस की सख्ती तक तक लाकडाउन का पालन

कासगंज संवाद सहयोगी लाकडाउन को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 05:55 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 05:55 AM (IST)
जब तक पुलिस की सख्ती तक तक लाकडाउन का पालन
जब तक पुलिस की सख्ती तक तक लाकडाउन का पालन

कासगंज, संवाद सहयोगी : लाकडाउन को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं। एक ओर तमाम व्यापारी दुकानें बंद किए हुए हैं, वहीं कुछ दुकानदार पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहे हैं। शनिवार को जब तक पुलिस की सख्ती दिखाई दी तब तक लाकडाउन का पालन हुआ। इस लापरवाही से संक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है।

शनिवार को भी लाकडाउन को लेकर लोग गंभीर नहीं दिखे। बाजारों में सुबह लोग बेवजह घूमने निकले। इससे जरूरी काम से बाजारों में आए लोगों को परेशानी हुई। पुलिस ने सख्ती दिखाई और लोगों को घर वापस भेजा। लापरवाही में दुकानदार भी पीछे नहीं है। शहर के तमाम कारोबारियों ने लाकडाउन के पहले दिन से शनिवार तक प्रतिष्ठान नहीं खोले, जबकि इसके विपरीत तमाम दुकानदार दुकानें खोलने में पीछे नहीं रहे। पुलिस और दुकानदारों के बीच दिन भर आंख मिचौली चलती रही। रेहड़ी और हथठेले वाले भी कई स्थानों पर फल आदि बेचते दिखाई दिए। यह पुलिस के आते ही गलियों में चले जाते और फिर मुख्य मार्गों पर आकर बिक्री शुरू कर देते। लोगों की यह लापरवाही संक्रमण को बढ़ावा दे रही है। दुकानदारों के काटे गए चालान

शहर में लाकडाउन का पालन कराने निकली पुलिस ने बेवजह बाजारों में घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर घर भेजा। वहीं दुकानदारों पर सख्ती की। बार-बार चेतावनी के बावजूद भी जो दुकानदार पुलिस के जाने के बाद दुकान खोल लेते थे, उन पर कार्रवाई की गई। ऐसे दर्जनभर दुकानदारों के चालान पुलिस ने काटे। कस्बों में रही बंदी, लगी रही आवाजाही

जिले के कस्बा सोरों, सहावर, अमांपुर, गंजडुंडवारा, पटियाली, सिढ़पुरा, भरगैन में भी लाकडाउन को लेकर बाजारों में पूरी तरह बंदी रही। लेकिन लोगों की आवाजाही सारे दिन बनी रही। लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। गंजडुंडवारा में इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह, सहावर में इंस्पेक्टर राजेश मीणा, सिढ़पुरा में थानाध्यक्ष प्रेमपाल ने कस्बे में भ्रमण कर बेवजह घूम रहे लोगों को कार्रवाई की चेतावनी देकर घर भेजा। गंजडुंडवारा में बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई की गई। जुर्माना वसूला गया।

chat bot
आपका साथी