Live Kasganj CoronaVirus News Update: एक और संक्रमित, 26 पर पहुंची संख्या

Live Kasganj CoronaVirus News Update 30 को दिल्ली से लौटा था अमांपुर का युवक। 31 को स्वास्थ्य विभाग ने कराई थी जांच।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 12:49 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:20 PM (IST)
Live Kasganj CoronaVirus News Update: एक और संक्रमित, 26 पर पहुंची संख्या
Live Kasganj CoronaVirus News Update: एक और संक्रमित, 26 पर पहुंची संख्या

कासगंज, जेएनएन। प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ कासगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को एक और युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक छह दिन पहले दिल्ली से लौटा था तथा जांच के बाद नोरथा में क्वारंटाइन किया गया था। एक और में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्‍या कुल 26 हो चुकी है। जिनमें से 17 लोग ठीक हो चुके हैं। नौ केस अभी एक्टिव हैं। अधिकांश संक्रमित मामले प्रवासियों या उनसे संपर्क में आए लोगों के हैं। 

अमांपुर के गांव नगला तुलसी निवासी युवक दिल्ली में काम करता था। लॉकडाउन फाइव के अंतिम दिनों में वह दिल्ली से किसी वाहन से लौटा। 30 मई को युवक गांव में पहुंचा तथा 31 को जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। जहां पर सैंपल लेने के बाद में इसे नोरथा में क्वारंटाइन करा दिया गया। जांच में संक्रमित मिलने के बाद में अब स्वास्थ्य विभाग युवक के संपर्क में आने वालों की तलाश कर रहा है।

अब तक मरीज

कुल मरीज : 26

सक्रिय केस : 09

स्वस्थ हुुए : 17

आगरा रेफर : 01

ब्ल़ॉक वार सक्रिय मरीजों की स्थिति

पटियाली : 02

गंजडुंडवारा : 02

सोरों : 03

अमांपुर : 01

शुक्र है जिले में कोई वाहक नहीं बना

जिले में अब तक 26 मरीज मिले हैं, लेकिन शुक्र इस बात का है सभी प्रवासी हैं। जिले में कोई भी कोरोना मरीज संक्रमण का वाहक नहीं बना। कई मरीज तो पहचान में आने तक कई लोगों से मिल चुके थे, लेकिन कोरोना के वाहक न होने से कासगंज में संक्रमण की रफ्तार भी थमी रही। हालांकि इसके बाद भी प्रशासन पूरा ध्यान दे रहा है कि बाहर से आने वाले क्वारंटाइन का पालन करें तथा घरों में रहें।

‘जिले में कोरोना का एक और संक्रमित मिला है। युवक दिल्ली से वापस लौटा था। पूरी जानकारी की जा रही है।’

-चंद्रप्रकाश सिंह

जिलाधिकारी कासगंज 

chat bot
आपका साथी