श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुन हर्षित हुए श्रोता

शहर के सोरों गेट स्थित टीकाराम अग्रवाल धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 04:53 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 04:53 AM (IST)
श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुन हर्षित हुए श्रोता
श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुन हर्षित हुए श्रोता

संवाद सहयोगी, कासगंज : शहर के सोरों गेट स्थित टीकाराम अग्रवाल धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के पांचवे दिन कथा वाचक संजय कृष्ण भइया ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वृतांत सुनाया। कलाकारों द्वारा लीलाओं का मंचन भी किया गया।

व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करते हुए भागवत कथा वाचक संजय कृष्ण भइया ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी पर हर कोई मंत्रमुग्ध होकर उनकी भक्ति में लीन हो जाता था। कथा वाचक ने पूतना उद्धार, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठा लेने की कथा सुनाई। कथा वाचक द्वारा कथा के मध्य में भजनों को गाया गया जिन पर श्रद्धालु झूमे। श्रीकृष्ण की जय-जयकार से पंडाल गूंजता रहा। शाम को भगवान का छप्पन भोग सजाया। कथा के विश्राम पर आरती उतारी गई, प्रसाद वितरित किया। शिव कुमार भारद्वाज, केपी सिंह सोलंकी, वरुण चौहान, राजकुमार, विजय, संजय विजय, अनिल कुमार, टिल्लू, हेमलता राणा, शैलेंद्र सिंह यदुवंशी, संजय, मुकेश गुप्ता, गगन माहेश्वरी, दुर्गेश दुबे, विजय मौजूद रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए करें संपर्क: जवाहर नवोदय के प्रधानाचार्य एके गांगुली ने कहा है कि जवाहर नवोदय विद्यालय कासगंज में कक्षा छह के प्रवेश के लिए कराई गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। सफल विद्यार्थी प्रवेश के संपर्क करें। उन्होंने बताया कि प्रवेश से संबंधित जानकारी मोबाइल नंबर 7055335901 एवं 9027295889 ली जा सकती है।

------------------------

मिशन शक्ति के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम : मिशन शक्ति के तहत नगला सुरजी के पंचायत घर पर जागरूकता एवं कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। कामकाजी महिलाओं को जन जागरूकता पैदा करना एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत नीतू यादव, अतुल कुमार, रजनीश पाल सिंह, रोहन सिंह, जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।

------------------------

40 महिलाओं को विद्युत बिल का दिया गया प्रशिक्षण : महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विकास भवन के सभागार में दीन दयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 40 सखियों को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बिल जमा करने, विद्युत बिल संबंधी कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया गया। सीडीओ तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के दिशा में सरकार काम कर रही है। यह प्रशिक्षण भी इसी योजना का बिदु है। इससे महिलाएं आत्म निर्भर बनकर अन्य महिलाओं का सहारा बनेगी। डीआरडीए रामायण सिंह, अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार, हसन खान, संदीप कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी