दो कार चालकों के लाइसेंस एवं पंजीकरण निलंबन की संस्तुति

संभागीय परिवहन विभाग द्वारा वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। अनाधिकृत रुप स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:08 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:08 AM (IST)
दो कार चालकों के लाइसेंस एवं पंजीकरण निलंबन की संस्तुति
दो कार चालकों के लाइसेंस एवं पंजीकरण निलंबन की संस्तुति

संवाद सहयोगी, कासगंज : संभागीय परिवहन विभाग द्वारा वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। अनाधिकृत रुप से सीएनजी से चला रहे कार चालकों के लाइसेंस एवं वाहन पंजीकरण के निलंबन की संस्तुति की गई है। वहीं पांच बसों एवं तीन बाइकों के भी चालान काटे गए हैं।

एआरटीओ राजेश राजपूत के नेतृत्व में यात्री कर अधिकारी सीमा गोयल ने वाहन चेकिग अभियान चलाया। अभियान में दो ऐसी कार जिनमें अवैध रुप से सीएनजी लगी हुई थी। उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वाहन के पंजीकरण एवं चालक के लाइसेंस को निलंबित किए जाने की संस्तुति की गई है। सड़कों पर दौड़ रही पांच अनाधिकृत बसों के चालान काटे गए हैं। साइलेंसर माडिफाई की गई तीन बुलट बाइकों के भी चालान काटे गए। एआरटीओ राजेश राजपूत ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश से साइलेंसरों को माडिफाई कराने पर बाइक चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ऐसे बाइक स्वामी जिन्होंने अपनी बाइकों के साइलेंसर बदलवा लिए हैं, उनसे अपील की है कि वह अपनी कंपनी के ही साइलेंसरों को लगवाएं। अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। न्यूनतम जुर्माना 15 हजार रुपये वसूला जाएगा। एक दंपती के बीच कराई गई सुलह: परिवार परामर्श केंद्र की बैठक महिला थाने पर हुई। जिसमें एक दंपती के बीच चले आ रहे विवाद का निस्तारण हुआ। दंपती में एक साथ पुन: रहने की सहमति बनी। एक पत्रावली को बंद किया गया। शेष प्रकरणों में सुनवाई के लिए अग्रिम तिथि तय की गई। महिला थानाध्यक्ष नीतू यादव ने बताया कि सदस्यों द्वारा पति पत्नी को समझा बुझाकर उनके आपसी विवादों का निराकरण किया गया है। डा. लायक अली खां, तरुण शर्मा, मनोज शर्मा, मुनीश अग्रवाल, देवेंद्र दीक्षित, नीतू यादव, यशोदा रानी, सुधा सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी