दो अरब नौ करोड़ 51 लाख की जिला विकास योजना अनुमोदित

कासगंज संवाद सहयोगी जिला योजना विकास समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:51 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:51 AM (IST)
दो अरब नौ करोड़ 51 लाख की जिला विकास योजना अनुमोदित
दो अरब नौ करोड़ 51 लाख की जिला विकास योजना अनुमोदित

कासगंज, संवाद सहयोगी: जिला योजना विकास समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। जिले के विकास के लिए दो अरब नौ करोड़ 51 लाख रुपये के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। ये सर्वसम्मति से अनुमोदित किए गए। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर जिले में विकास कराने पर जोर दिया।

प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा की अध्यक्षता में जिला योजना विकास समिति की बैठक हुई। इसमें प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए। जनप्रतिनिधि आपके साथ हैं। सभी अधिकारी और विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर जिले के विकास के लिए काम करें। बैठक में जिले के विकास के लिए दो अरब नौ करोड़ 51 लाख रुपये के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। डीएम सीपी सिंह ने बताया कि प्रस्तावित परिव्ययों में कृषि, गन्ना विकास, लघु सीमांत कृषकों की सहायता, पशुपालन, दुग्ध विकास, सिचाई एवं जल संसाधन, निजी एवं राजकीय लघु सिचाई के लिए 1555.47 लाख, सहकारिता, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम, ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम, पंचायतीराज, सामुदायिक विकास, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम व ग्रामीण आवासों के लिए 7372 लाख, सड़क एवं पुल के लिए 3874.59 लाख, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च एवं प्राविधिक शिक्षा, शिल्पकार के लिए 2896.80 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के लिये 677 लाख, पेयजल नगरीय के लिए 394.80 लाख, समाज कल्याण एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं हेतु 2814.83 लाख रुपए, पर्यटन, सेवायोजन, खादी एवं ग्रामोद्योग, वन एवं पर्यावरण, पूल्ड आवास, अतिरिक्त उर्जा श्रोत हेतु 1365.51 लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने वन विभाग की समीक्षा की। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, अमांपुर के विधायक देवेंद्र प्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, एडीएम एके श्रीवास्तव, सीएमओ अनिल कुमार सहित सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष मौजूद रहे। बालिकाओं और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जिला योजना विकास समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने मिशन शक्ति के तहत अच्छा कार्य करने वाली बालिकाओं और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री ने मिशन शक्ति चैंपियन्स की सूची में शामिल श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू बालिका इंटर कालेज की छात्रा मनदीप कौर, शेरवानी इंटर कालेज न्यौली की छात्रा पलक आनंद, एसपी सिंह इंटर कालेज पटियाली की छात्रा ज्योति, जीजीआईसी कासगंज की छात्रा प्रिया यादव, दीप शिखा, भागीरथी इंटर कालेज सोरों की छात्रा मुस्कान सिद्दीकी, कलावती नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की छात्रा प्रियंका, काजल, शिल्पी, नेहा, जिज्ञासा गौतम, अजीता यादव, अंशिका राठौर, विभागीय कार्यकर्ता हिना नाज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनोज कुमारी, सरला देवी, सुषमा, रेनू गुप्ता, वंदना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी