निलंबित परिचारक के बदले गए जांच अधिकारी

ड्रेस वितरण और खेलकूद के सामान की आपूर्ति शामिल था। अब पटियाली के खंड शिक्षाधिकारी जांच करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:35 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:35 AM (IST)
निलंबित परिचारक के बदले गए जांच अधिकारी
निलंबित परिचारक के बदले गए जांच अधिकारी

कासगंज, संवाद सहयोगी। निलंबित परिचारक पर लगाए गए आरोपों की जांच का जिम्मा अब बीएसए ने पटियाली के खंड शिक्षाधिकारी को सौंपा है। साथ ही उन्होंने जांच अधिकारी को 15 दिन के अंदर जांच की पूरी कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।

उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलसई कला के परिचारक इनायत उल्ला खां द्वारा सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद भी ड्रेस वितरण और खेलकूद के सामान की आपूर्ति में संलिप्ता की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर बीएसए अंजलि अग्रवाल ने प्रचारक को निलंबित कर दिया था और इसकी जांच के लिए सोरों के खंड शिक्षाधिकारी सचिन कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। जांच अधिकारी की आख्या को अधूरी मानते हुए इस निलंबन की जांच के लिए जांच अधिकारी को बदला गया है। पटियाली के खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और 15 दिन के अंदर में जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथी चेतावनी दी है कि अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण में जांच के लिए पटियाली के खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। पूर्व में जांच कर रहे सोरों के खंड शिक्षाधिकारी सचिन कुमार को हटाया गया है।

- अंजलि अग्रवाल, बीएसए

chat bot
आपका साथी