बाजार में छाया तिरंगा, युवाओं में उत्साह

बाजार पर आजादी का रंग छाने लगा है। भले इस बार 15 अगस्त को स्कू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:04 AM (IST)
बाजार में छाया तिरंगा, युवाओं में उत्साह
बाजार में छाया तिरंगा, युवाओं में उत्साह

कासगंज, जागरण संवाददाता,: बाजार पर आजादी का रंग छाने लगा है। भले इस बार 15 अगस्त को स्कूल नहीं खुलेंगे, लेकिन दुकानदारी की उम्मीद में बाजार में फड़ सज गए हैं।

15 अगस्त के उल्लास में मात्र 24 घंटे बाकी हैं। स्कूल-कॉलेज बंद हैं। लेकिन बाजार की उम्मीद बरकरार है। शहर में गुरुवार से ही फड़ सज गए हैं। तिरंगी पट्टी के साथ में तिरंगे एवं बैंड बाजार में हैं, जो आजादी का उल्लास जगा रहे हैं। दुकानों पर खरीदारी भी शुरू हो गई है। बच्चे भले ही घरों में रहेंगे, लेकिन 15 अगस्त को लेकर उत्साह है तो स्वजनों के साथ में वह इनकी खरीदारी करने भी उमड़ रहे हैं। ऑनलाइन जश्न से है बाजार को उम्मीद :

भले ही स्कूलों में कार्यक्रम नहीं होंगे, लेकिन कई स्कूलों द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर बच्चे भी घर पर तैयार होते हैं, ऐसे में बाजार को उम्मीद है ऑनलाइन होने वाले कार्यक्रम के लिए बच्चे सजेंगे। हाथों में बैंड बांधेंगे तो तिरगा भी लहराएंगे। लिहाजा बाजार इसके लिए तैयार है।

-----------

---क्या है कीमतें--

10 से 20 रुपये का बाइक पर लगाने वाला झंडा।

20 से 40 रुपये की आ रही है तिरंगी पट्टी।

10 से 20 रुपये है हैंड बैंड की कीमत।

chat bot
आपका साथी