कहीं सन्नाटा पसरा तो कहीं लगी रहीं लंबी कतारें

खाली पड़े बूथों पर कर्मचारी ऊबते दिखे तो भीड भाड़ वाले भी बूथों पर कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़े और मतदाताओं को वोट डालने के लिए लंबा इंतजार।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:26 AM (IST)
कहीं सन्नाटा पसरा तो कहीं लगी रहीं लंबी कतारें
कहीं सन्नाटा पसरा तो कहीं लगी रहीं लंबी कतारें

कासगंज, जागरण संवाददाता। मंगलवार को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर अलग-अलग नजारे दिखाई दिए। कोई मतदान केंद्र सूना नजर आया तो कहीं मतदाताओं की कतारें टूटती नहीं दिखीं। खाली पड़े बूथों पर कर्मचारी ऊबते दिखे तो भीड भाड़ वाले भी बूथों पर कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़े और मतदाताओं को वोट डालने के लिए लंबा इंतजार।

जिले में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होने के बाद तमाम बूथों पर जागरूक मतदाताओं ने पहुंचकर वोट डालने शुरू कर दिए तो कई बूथ सूने दिखे। सुबह 11 बजे सोरों विकासखंड के गांव मुसाबली में बूथ पूरी तरह खाली पड़े हुए थे। वहीं गंगागढ़ में कतार थी तो वहीं शहर के सोरों गेट स्थित तरौरा स्कूल पर मतदाताओं की कतारें नहीं टूट रहीं थीं। जबकि एसकेएम इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर 10 बजे से ही मतदाताओं के पहुंचने का क्रम कम हो गया था। इसके अलावा गांव तवालपुर, गऊपुरा में भी बूथ सूने रहे। पटियाली के म्यासुर बूथ पर पौने 12 बजे सन्नाटा पसरा हुआ था। जीजीआईसी, ढोलना के महावर बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मतदाताओं की कतारें लगी रहने से पीठासीन अधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ी। वहीं जो बूथ सुने रहे वहां मतदान कर्मी ऊबते नजर आए।

chat bot
आपका साथी