हिदूवादियों ने फूंका बांग्लादेश सरकार का पुतला

विश्व हिदू परिषद बजरंग दल सहित अन्य हिदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:45 AM (IST)
हिदूवादियों ने फूंका बांग्लादेश सरकार का पुतला
हिदूवादियों ने फूंका बांग्लादेश सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, कासगंज : विश्व हिदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हो रहे हिदुओं पर अत्याचार की घटनाओं पर रोष व्यक्त किया। बांग्लादेश सरकार को पुतला फूंक कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। राष्ट्रपति को संबोधित मांग का ज्ञापन एसडीएम को दिया है।

विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बिरथरे के नेतृत्व में हिदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। गांधी मूर्ति पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जगदीश प्रसाद बिरथरे ने कहा कि पीड़ित अल्पसंख्यक हिदुओं को न्याय व सुरक्षा मिले। जान माल के नुकसान के लिए उचित मुआवजा मिले। आक्रमणकारियों को गिरफ्तार किया जाए। विनय राज माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर पूर्ण विराम के लिए समुचित कदम उठाए जाएं। शहर के गांधी मूर्ति पर बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की। अशोक सिसोदिया, मोहित गुप्ता, सुखवीर सिंह पुंढीर, प्रमोद साहू, अखिल पुंढीर, धर्मेंद्र माहेश्वरी, अमरीष वशिष्ठ, दीपक गुप्ता, अंकित जैन, ऋषभ सक्सेना, उदय राजपूत, कुशाग्र डागरा, दीपक जैन, पंडित कमला प्रशाद, राजकुमार जाखेड़िया, नवीन सक्सेना, अर्चना सक्सेना मौजूद रहे। तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन :कासगंज शहर के बारह पत्थर मैदान में सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर लगाई गई प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हुआ। जनसामान्य द्वारा प्रदर्शनी में सरकार द्वारा कराए गए कार्यों के चित्रों का गहनता से अवलोकन किया गया तथा सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सराहा गया। प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर की झलकियां, महिलाओं, युवाओं, किसानों एवं गरीबों के लिए किए गए कार्यों का प्रदर्शन किया गया। नारी सुरक्षा स्वावलंबन और सम्मान के लिए मिशन शक्ति अभियान का संचालन, मनरेगा में श्रमिकों को रोजगार, प्रदेश में जीरो टालरेंस नीति, जिलों में साइबर सेल की स्थापना सहित प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई गई। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए तिथि संशोधित: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत जिले के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाइन करने की संशोधित समय सारिणी के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए 21 से 25 अक्टूबर की तिथि निर्धारित कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी