जरूरतमंदों की मदद को बढ़ रहे हाथ

शहर के गरीबों को मात्र पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने वाली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:06 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:06 AM (IST)
जरूरतमंदों की मदद को बढ़ रहे हाथ
जरूरतमंदों की मदद को बढ़ रहे हाथ

संवाद सहयोगी, कासगंज : शहर के गरीबों को मात्र पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने वाली रोटी बैंक इस आपदा में जरूतमंदों को नि:शुल्क आक्सीजन उपलब्ध करा रही है। वहीं शहर के वरिष्ठ हड्डी विशेषज्ञ ने ऐसे परिवारों, जो कोरोना से मौत के शिकार हुए शवों का अंतिम संस्कार करने में अक्षम हैं, उनकी मदद का बीड़ा उठाया है। जब बीते दिनों शहर में एक युवक की मौत हुई थी तो नाते-रिश्तेदार भी आगे नहीं आए थे। कुछ लोगों ने नगर पालिका के सफाई कर्मियों को पैसे देकर शव का अंतिम संस्कार कराया था। यह खबर जागरण ने प्रमुखता से छापी थी। शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अखिलेश गौड़ ने जब यह समाचार पढ़ा तो उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे ऐसे शवों के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक रूप से मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए उनके मोबाइल नंबर 6395587478 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं रोटी बैंक के संचालक विवेक वाष्र्णेय ने शहर में लोगों को आक्सीजन के लिए परेशान देखा तो उन्होंने रोटी बैंक के माध्यम से नि:शुल्क आक्सीजन सिलिंडर दिए जाने की व्यवस्था की है। अब तक वह 100 जरूरतमंदों को आक्सीजन उपलब्ध करा चुके हैं। उनका कहना है कि वह इस आपदा में निरंतर सेवा देते रहेंगे। पुलिस की सख्ती के बाद बाजारों में पसरा सन्नाटा : बुधवार को लाकडाउन के पालन के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। बाजारों में बेवजह घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर घर भेजा। पुलिस की सख्ती के बाद बाजारों में सन्नाटा दिखाई दिया। शहर से लेकर कस्बों तक बाजार बंद रहे। लाकडाउन के पालन के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

बुधवार की सुबह शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ देखकर यह लग ही नहीं रहा था कि शहर में लाकडाउन लगा हुआ है। लोग मास्क पहनकर तो नजर आ रहे थे, लेकिन भीड़भाड़ थी। कुछ दुकानदार भी आधा शटर खोलकर ग्राहकी कर रहे थे। सुबह 11 बजे लाकडाउन के पालन के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। सीओ आरके तिवारी, प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश चौहान, एसएसआइ अशोक तोमर पुलिस बल के साथ शहर में निकले। बेवजह बाजारों में घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर घर भेजा। सोरों में इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सहावर में सीओ शैलेंद्र सिंह परिहार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा, गंजडुंडवारा में सीओ डीके पंत एवं इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह ने बाजारों में पैदल मार्च कर लोगों को लाकडाउन का पालन करने की हिदायत दी। साथ ही चेतावनी दी कि बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी