श्रीराम धाम में लगेगा सोरों का जल-रज

अयोध्या में श्रीराम के निर्माणाधीन धाम में तीर्थ नगरी सोरों की भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 06:04 AM (IST)
श्रीराम धाम में लगेगा सोरों का जल-रज
श्रीराम धाम में लगेगा सोरों का जल-रज

सोरों, कासगंज, जागरण संवाददाता : अयोध्या में श्रीराम के निर्माणाधीन धाम में तीर्थ नगरी सोरों की भी मौजूदगी रहेगी। तीर्थनगरी से इसके लिए जल और रज प्रतीकात्मक तौर पर अयोध्या भेजा जा रहा है। इसका मंगलवार को हरिपदी गंगा के तट पर पूजन किया गया।

विश्व हिदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में हुए जल और रज पूजन कार्यक्रम में पंडित नरेंद्र बरवारिया ने विधि-विधान पूर्वक वेदमंत्रों के साथ पूजन संपन्न कराया। मुख्य यजमान विनय राज माहेश्वरी एवं विश्व हिदू परिषद जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बिरथरे ने कहा कि यह जिले का सौभाग्य होगा कि तीर्थ नगरी का पवित्र जल और रज भगवान के मंदिर निर्माण में लगेगा। सुखवीर सिंह एडवोकेट, ललित मोहन कुलश्रेष्ठ, प्रमोद कुमार साहू, कालीचरन माफीदार ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर भव्य और विशाल होगा। इस अवसर पर डॉ. शांतुना पाराशर, मोहिनी सिंह, अनुराग तिवारी, रामेश्वर महेरे, विक्रम सिंह सिसौदिया, अजय शर्मा, कमला प्रसाद, वेदव्रत, गौरव चौहान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी