गंगा मैया की जय-जयकार से गूंजी तीर्थ नगरी

धूमधाम से मनाया गंगा सप्तमी महोत्सव निकाली गई शोभा यात्रा किया गया दुग्धभिषेक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 06:23 AM (IST)
गंगा मैया की जय-जयकार से गूंजी तीर्थ नगरी
गंगा मैया की जय-जयकार से गूंजी तीर्थ नगरी

सोरों, संवाद सूत्र : गंगा सप्तमी तीर्थ नगरी में धूमधाम और उल्लास से मनाई गई। श्रीगंगा सभा के तत्वाधान में गंगा मां की शोभा यात्रा निकाली गई। दुग्धाभिषेक के साथ धाíमक अनुष्ठान हुए। सुबह से शाम तक तीर्थ नगरी में गंगा मैया की जय-जयकार गूंजती रही। गंगा सप्तमी पर तीर्थ नगरी में गंगा सभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए। सुबह हरिपदी गंगा के तट पर गंगा मां का दुग्धाभिषेक किया गया। मंदिर पर रामचरित मानस के सुंदर कांड का पाठ किया गया। शाम को मंदिर से गंगा मां की शोभा यात्रा निकाली गई। शुभारंभ डीएम चंद्र प्रकाश सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने गंगा मां की आरती उतार कर किया। शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने गंगा मां की आरती उतारी। गंगा सभा के अध्यक्ष कैलाश कटारे, सुधीर बाबा, मनोज चौधरी, शैलेंद्र महेरे, ललित मोहन तिवारी, कैलाश नंबरदार, राजीव तिवारी, श्याम काका, बृजेश उपाध्याय, अशोक, राहुल दुबे, बिट्टू, धन कुमार शर्मा, राधा कृष्ण भारद्वाज, अनुराग बरवारिया, नरेश देव, कौशल किशोर, तरूण, प्रशांत, शुभम, प्रशांत, सुरेश पटियात, उपेंद्र मिश्रा, एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

-------------

दीपदान और महाआरती में उमड़ी भीड़ :

शाम को हरिपदी गंगा में आरती घाट पर महाआरती की गई। इस अवसर पर दीपदान भी किया गया।

---------------

श्रद्धालुओं ने की मां गंगा की पैरावनी :मां गंगा को वस्त्र पहनाने का विधान है। वैसे तो आम दिनो में भी श्रद्धालु मां गंगा की पैरावनी करते हैं। मां गंगा की पैरावनी करने से मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है। गंगा सप्तमी पर पैरावनी का विशेष महत्व है।

chat bot
आपका साथी