हरिद्वार और बिजनौर से घटा, नरौरा से बढ़ा पानी का डिस्चार्ज

कासगंज संवाद सहयोगी रविवार को हरिद्वार और बिजनौर से पानी घटा है जबकि नरौरा बैराज से गंगा में पानी का डिस्चार्ज बढ़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:33 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:33 AM (IST)
हरिद्वार और बिजनौर से घटा, नरौरा से बढ़ा पानी का डिस्चार्ज
हरिद्वार और बिजनौर से घटा, नरौरा से बढ़ा पानी का डिस्चार्ज

कासगंज, संवाद सहयोगी : रविवार को हरिद्वार और बिजनौर से पानी घटा है, जबकि नरौरा बैराज से गंगा में पानी का डिस्चार्ज बढ़ा है। इसका प्रभाव जिले में बह रही गंगा नदी में सोमवार तक दिखाई देगा। गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी। पटियाली क्षेत्र में ग्रामीणों की चिता बढ़ गई हैं।

बारिश और बैराजों से किए जा रहे पानी के डिस्चार्ज से गंगा नदी में जलस्तर बढ़ रहा है। पटियाली क्षेत्र में फसली भूमि की ओर गंगा का पानी रुख कर चुका है। नगला खुर्द के मुख्य मार्ग पर पानी आने से आवागमन प्रभावित हो गया है। रविवार को हरिद्वार और बिजनौर बैराज से पानी का डिस्चार्ज कम हुआ है। नरौरा से पानी का डिस्चार्ज बढ़ा है। नरौरा बैराज से पानी का डिस्चार्ज बढ़ने से जिले में गंगा नदी में पानी का स्तर बढ़ा गया है। वहीं, नगला शंभू के निकट गंगा नदी का कटान और बढ़ गया है। कटान को रोकने के लिए सिचाई विभाग द्वारा बंदोबस्त किए जा रहे हैं। सहायक जिला बाढ़ प्रभारी पंजाबी शर्मा ने बताया कि नरौरा बैराज से पानी का मामूली डिस्चार्ज बढ़ा है। इससे गंगा पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। एक दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी। एसडीएम ने किया कादरगंज घाटा का निरीक्षण

पटियाली के एसडीएम रवेंद्र कुमार ने राजस्व एवं सिचाई विभाग की टीम के साथ रविवार की सुबह कादरगंज घाट पर पहुंचकर गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया। कटान को रोकने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश सिचाई विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। यह रहा पानी का डिस्चार्ज

- हरिद्वार बैराज : 90877 क्यूसेक

- बिजनौर बैराज : 95865 क्यूसेक

- नरौरा बैराज : 142352 क्यूसेक

जहां गंगा कटान कर रही है, वहां रोकने के लिए बंदोबस्त कर दिए गए हैं। फिलहाल गंगा में पानी का जलस्तर घटता, बढ़ता रहेगा।

- अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता सिचाई

chat bot
आपका साथी