फीस के लिए दबाव बनाने पर कालेज प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट

संवाद सहयोगीकासगंज लाकडाउन में कालेज बंद रहने के बाद भी फीस के लिए दबाव बनाना विद्यालय प्रबंधक के लिए भारी पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:34 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:34 AM (IST)
फीस के लिए दबाव बनाने पर कालेज प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट
फीस के लिए दबाव बनाने पर कालेज प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट

संवाद सहयोगी,कासगंज : लाकडाउन में कालेज बंद रहने के बाद भी फीस के लिए दबाव बनाना विद्यालय प्रबंधक के लिए भारी पड़ गया। कोर्ट के आदेश पर विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ अभिभावक की ओर से पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गांव सरावल स्थित मलखान सिंह जावित्री देवी इंटर कालेज में एक गांव के भाई-बहन दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। कोरोना काल में कालेज बंद रहा। यही नहीं स्कूल की ओर से आनलाइन शिक्षण कार्य भी नहीं हुआ। इसके बाद भी कालेज प्रबंधन विद्यार्थियों पर फीस के लिए दबाव बना रहा था। आरोप है कि प्रबंधक कमलेश ने फीस न देने पर दोनों भाई-बहन को कमरे में बंद कर मारापीटा। यही नहीं छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी की। इसकी शिकायत छात्र-छात्रा के पिता ने सिढ़पुरा पुलिस से की। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर अभिभावक ने न्यायालय की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। कालेज प्रबंधक कमलेश सिंह के मुताबिक बच्चों की फीस के लेन-देन का मामला है। इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी, जिसका निस्तारण डीआइओएस आफिस द्वारा कर दिया गया है। थाने में भी प्रार्थना पत्र दिया था, वहां से भी निस्तारित हो गया। न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी